Himanta Biswa Sarma शर्मा ने बताया क्यों ऊनी कपड़े नहीं पहन रहे राहुल, PM पद की उम्मीदवारी पर भी बोले

 Narendra Modi News, Rahul Gandhi PM Candidate, Himanta Biswa Sarma- India TV Hindi

Image Source : FILE
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी।

नयी दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के आम चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटेंगे। शर्मा ने इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि देश में प्रधानमंत्री पद के कितने उम्मीदवार हैं। शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और देश में प्रधानमंत्री पद के एकमात्र उम्मीदवार मोदी हैं। उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी लोगों के आशीर्वाद से फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।’

‘इसकी चिंता नहीं कि सिल्वर और ब्रॉन्ज कौन जीतेगा’

पीएम पद के लिए अन्य संभावित उम्मीदवारों के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि उम्मीदवार तो कोई भी हो सकता है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि सिल्वर या ब्रॉन्ज मेडल किसे मिलेगा।’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इन टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी को अपना ‘गुरु’ मानते हैं, शर्मा ने कहा, ‘अगर राहुल गांधी को ऐसा लगता है, तो उन्हें नागपुर में RSS हेडक्वॉर्टर जाना चाहिए, ‘भारत माता’ ध्वज के सामने सिर झुकाना चाहिए और ‘गुरुदक्षिणा’ देनी चाहिए।’

‘उनी कपड़े न पहनना राहुल गांधी का फैशन स्टेटमेंट’
राहुल ने शनिवार को कहा कि वह BJP और RSS को अपना गुरु मानते हैं। उन्होंने कहा था कि BJP कांग्रेस पर जितना ज्यादा हमला करेगी, विपक्षी दल के लिए उसकी विचारधारा को समझना उतना ही बेहतर होगा। जाड़े के मौसम में राहुल के ऊनी कपड़े नहीं पहनने पर शर्मा ने कहा कि यह उनका एक ‘फैशन स्टेटमेंट’ है। शर्मा ने कहा, ‘देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो लंबे समय तक कांग्रेस के शासन के कारण अभी भी गरीब हैं। गरीब कंबल या ऊनी कपड़े नहीं खरीद सकते। राहुल के पास सब कुछ है लेकिन वह उन्हें नहीं पहन रहे हैं। यह राहुल का फैशन स्टेटमेंट है।’

Latest Live India News


Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad