08:48 PM, 04-Dec-2022
France vs Poland Live Score: पहले गोल का इंतजार
मैच में 20 मिनट का खेल हो चुका है, लेकिन अब तक गोल भी नहीं हुआ है। दोनों टीमें लगातार एक-दूसरे के गोलपोस्ट पर हमले कर रही है। फ्रांस ने गोल के लिए चार शॉट लगाए। इनमें दो टारगेट पर रहे। वहीं, पोलैंड ने एक प्रयास किया है, लेकिन वह टारगेट पर नहीं रहा।
08:28 PM, 04-Dec-2022
France vs Poland Live Score: पहले हाफ का खेल शुरू
फ्रांस और पोलैंड के बीच प्री-क्वार्टर फाइनल का मुकाबला शुरू हो गया है। फ्रांस की मजबूत टीम के सामने पोलैंड की परीक्षा होगी। इस मैच को जीतने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड या सेनेगल के खिलाफ खेलेगी।
08:03 PM, 04-Dec-2022
France vs Poland Live Score: दोनों टीमों की शुरुआती एकादश
पोलैंड: वोचेक सेज्नी (गोलकीपर), मैटी कैश, कैमिल ग्लिक, जैकब किवोर, बार्टोज बेरेजिन्स्की, ग्रेजगोर्ज क्रिचोविआक, जैकब कामिंस्की, सेबस्टियन सिजमेंस्की, पिओटर जिलिंस्की, प्रेजेमिस्लाव फ्रैंकोव्स्की,रॉबर्ट लेवनडॉस्की (कप्तान)।
फ्रांस: ह्यूगो लोरिस (कप्तान), जूल्स कूंडे, राफेल वरान, दयोट उपमेकानो, थियो हर्नांडेज, ऑरेलियन टचौमेनी, एड्रियन रैबियोट, ओस्मान डेम्बेले, एंटोनी ग्रीजमैन, किलियन एम्बापे, ओलिवियर जिरूड।
07:47 PM, 04-Dec-2022
France vs Poland Live Score: फ्रांस और पोलैंड के बीच मुकाबला जारी, अब तक नहीं हुआ एक भी गोल
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। कतर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप के तीसरे प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में गत चैंपियन फ्रांस के सामने पोलैंड की चुनौती है। फ्रांस की नजर नौवीं बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने पर है। वह प्री-क्वार्टर फाइनल में पिछली बार 1934 में हारा था। वहीं, पोलैंड 1982 के बाद से क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचा है। अगर उसे आगे बढ़ना है तो मजबूत फ्रांस को हराना होगा।