‘हम फेसबुक, ट्विटर पर ये फैसला नहीं लेते कि मुख्यमंत्री कौन होगा’, जानें हरियाणा के CM ने ऐसा क्यों कहा

 Manohar Lal Khattar- India TV Hindi

Image Source : FILE/PTI
मनोहर लाल खट्टर

करनाल: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सोशल मीडिया पर चल रही उन अटकलों को खारिज किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि राज्य के सीएम को बदला जा रहा है। सीएम खट्टर ने कहा, 'रात को सोने से पहले कुछ लोगों को सोशल मीडिया पर सीएम बदलने का शौक होता है, लेकिन बीजेपी का सीएम वही होगा, जो लोगों के लिए काम करेगा।'

खट्टर ने कहा कि लोगों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए कुछ भी नहीं बदलेगा। बीजेपी एक टीम है और हम फेसबुक, ट्विटर पर ये फैसला नहीं लेते कि सीएम कौन होगा। सीएम खट्टर का ये बयान करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय 'भगवान परशुराम महाकुंभ' के दौरान सामने आया।

यहां कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है: खट्टर

खट्टर ने ये भी कहा कि बीजेपी का चाहें सीएम हो या पीएम हो, वह हमेशा जनता के हित के लिए काम करेगा। यही हमारी विचारधारा है। यही हमारी उपलब्धि है और यही हमारे घोषणापत्र का हिस्सा है।सीएम खट्टर ने ये भी कहा कि यहां कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है। हम सब एक टीम के रूप में काम करते हैं और एक टीम के रूप में फैसले लेते हैं। हम सोशल मीडिया के जरिए फैसले नहीं लेते।

खट्टर ने कहा कि कुछ लोगों को ये सब करने में आनंद आता है इसलिए उन्हें ऐसा करना चाहिए। मैं उनसे यही कहूंगा कि जब वह ये सब करते हुए थक जाएं तो उन्हें मेरे पास आना चाहिए। मैं उन्हें कुछ और काम करने के लिए दूंगा। बता दें कि मनोहर लाल खट्टर पिछले 8 सालों से हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं।

Latest Live India News

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad