हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफिले की टक्कर
हरियाणा के हिसार में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का काफिला हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में उनकी सुरक्षा में लगे एक कमांडों को चोट आई है। फिलहाल डिप्टी सीएम चौटाला सुरक्षित बताये जा रहे हैं। वे हिसार से सिरसा जा रहे थे कि काफिले में उनकी सुरक्षा में चल रही पुलिस की गाड़ी ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। जिसके चलते उसके पीछे चल रही अन्य गाडियां आपस में टकरा गईं। जिसके बाद यह हादसा हो गया।
नोएडा में कोहरे की वजह से हुए हादसे में 1 की मौत
वहीं नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत पैरिफेरल और गलगोटिया के बीच आगरा से नोएडा जाने वाले रास्ते पर बस और कंटेनर के बीच सड़क दुर्घटना में 10-15 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।