क्रिस गेल भी आएंगे नजर, कर लीजिए पूरी तैयारी

 Chris Gayle- India TV Hindi

Image Source : PTI
Chris Gayle

IPL 2023 Mini Auction: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। सभी टीमों ने अपनी अपनी विश लिस्ट तैयार कर ली है कि वे किन खिलाड़ियों पर निशाना साधेंगी। इस बीच बीसीसीआई भी रेडी है। 23 दिसंबर को कोच्चि में दोपहर करीब ढाई बजे से 405 खिलाड़ियों पर बोली लगनी शुरू हो जाएगी। जल्द ही बीसीसीआई की ओर से कुछ और बयान सामने आएंगे, जिससे ताजा स्थिति स्पष्ट होगी। आईपीएल के करीब 15 साल के इतिहास की बात करें तो वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक रहे क्रिस गेल एक बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभरकर सामने आते हैं। हालांकि अब क्रिस गेल आईपीएल नहीं खेलते हैं, लेकिन अब खबरें इस तरह की आ रही हैं कि क्रिस गेल 23 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में नजर आ सकते हैं। 

Chris Gayle

Image Source : PTI

Chris Gayle

जियो सिनेमा पर नजर आ सकते हैं क्रिस गेल 


आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बनाने में बीसीसीआई का तो अहम रोल है ही, साथ ही कई खिलाड़ियों के योगदान को भी कम करके नहीं आंका जा सकता। इन्हीं में से एक हैं क्रिस गेल। उन्होंने आईपीएल में फैंस का जमकर मनोरंजन किया। अब खबर है कि ऑक्शन के दिन एक बार फिर क्रिस गेल नजर आएंगे। दरअसल आईपीएल 2023 के डिजिटल मीडिया राइट्स वॉयकॉम 18 के पास हैं, इसलिए मिनी ऑक्शन का लाइव प्रसारण जियो सिनेमा पर किया जाएगा। जियो सिनेमा की ओर से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि गेल स्ट्रोम इज कमिंग टू टाटा आईपीएल। ट्यून इनटू जियो सिनेमा ऑन 23 दिसंबर। हालांकि इस ट्वीट में ज्यादा कुछ तो नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि ऑक्शन के दिन जियो सिनेमा पर क्रिस गेल विशेष मेहमान के तौर पर मौजूद रहेंगे। यानी बीच बीच में जब ब्रेक होगा तो एक्सपर्ट के तौर पर क्रिस गेल कुछ न कुछ कमेंट करेंगे। इस बार क्रिस गेल ने खुद ही अपना नाम मिनी ऑक्शन के लिए नहीं दिया है, यानी वे आईपीएल अब नहीं खेलना चाहते।

क्रिस गेल भी आएंगे नजर, कर लीजिए पूरी तैयारी


क्रिस गेल अब तक आइ्रपीएल में तीन टीमों के लिए खेल चुके हैं। पहले वे केकेआर के साथ थे, उसके बाद आरसीबी ने उन्हें अपने पाले में किया और आखिर में वे कुछ सीजन पंजाब किंग्स की ओर से भी खेलते हुए नजर आए। क्रिस गेल के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 142 मैच खेले हैं और इसमें 39.72 की औसत से 4965 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 148.96 रहा है। आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 175 रन है, जो अभी तक टूटा नहीं है। क्रिस गेल ने अपने करियर के दौरान 405 चौके और 357 छक्के लगाने का काम किया है। अब क्रिस गेल नए रूप में नजर आएंगे। देखना होगा कि इस नई पारी में कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

Latest Cricket News



Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad