BF.7 कोरोना वैरियंट का इस राज्य में होगा फ्री इलाज, इन नियमों का भी करना होगा पालन

 



Corona BF.7 Variant- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE/PTI
BF.7 कोरोना वैरियंट का कर्नाटक में होगा फ्री इलाज

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो रही है। चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में भारत ने इस महामारी से बचाव के लिए कमर कस ली है और इसको लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। कर्नाटक में BF.7 कोरोना वैरियंट के फ्री इलाज की बात भी कही गई है। कर्नाटक सरकार ने कहा है कि जो लोग कोरोना वायरस के बीएफ.7 सब-वेरिएंट से संक्रमित हैं, उनका इलाज फ्री में किया जाएगा।

सोमवार (26 दिसंबर) को पत्रकारों से बात करते हुए, राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा, 'बेंगलुरु में विक्टोरिया अस्पताल और मंगलुरु में वेनलॉक अस्पताल को कोरोना वैरिएंट के मामलों के इलाज के लिए नामित किया गया है। बता दें कि BF.7 वैरिएंट, ओमिक्रॉन का एक सबवेरिएंट है। माना जा रहा है कि चीन में इसी की वजह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

कर्नाटक में फॉलो करने होंगे ये नियम

राजस्व मंत्री आर अशोक ने मंगलवार को ये घोषणा की है। इसके अलावा कर्नाटक में लोगों को नए साल के मौके पर कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन करना होगा। इसके मुताबिक बार, पब और रेस्टोरेंट समेत सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। 

इसके अलावा, नए साल का जश्न मनाने के लिए 1 जनवरी को केवल 1 बजे तक ही इजाजत है। इसके अलावा केवल उन लोगों को इन जगहों पर प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी, जिन्होंने कोविड 19 वैक्सीन की दोनों खुराक ली हैं। वहीं लोगों को त्योहारी सीजन के दौरान भीड़भाड़ से बचने के लिए भी कहा गया है। मूवी थिएटर में फेस मास्क पहनना भी अनिवार्य है।

इसके अलावा, सरकार ने कहा कि मंगलवार को राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 की तैयारियों का परीक्षण करने के लिए एक 'मॉक ड्रिल' आयोजित की जाएगी। मॉक ड्रिल को केंद्र सरकार ने अनिवार्य किया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को सभी राज्यों को कोरोना के इलाज के लिए नामित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ड्रिल करने का आदेश दिया था। 

Latest Live India News

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad