देश के दो प्रमुख राज्य गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू हो गई है। देश की अर्थव्यवस्था के बैरोमीटर माने जाने वाले भारतीय शेयर बाजार पर भी इन चुनावी नतीजों का असर देखने को मिल सकता है। मतों की गिनती 8 बजे शुरू हो चुकी है। वहीं शेयर बाजार में सुबह 9.15 बजे खुलेगा। ऐसे में बाजार खुलते समय करीब 1 घंटे की मतगणना और चुनावी रुझानों का असर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा विदेशी बाजारों के रुझानों का भी शेयर बाजार पर असर देखने को मिल सकता है।
इसस पहले बुधवार को रिजर्व बैंक के पॉलिसी निर्णयों का असर शेयर बाजार पर साफ देखने को मिला। रिजर्व बैंक द्वारा भारत की ग्रोथ के अनुमानों को घटाने के चलते बाजार के सेंटिमेंट पर बड़ा असर पड़ा और दिन भर की उठा पटक के बाद सेंसेक्स 215 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 215.68 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 62,410.68 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स में गिरावट का लगातार चौथा सत्र रहा। इसी तरह एनएसई के सूचकांक निफ्टी में भी 82.25 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट रही और यह 18,560.50 अंक पर बंद हुआ।