मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी की उंगली में हुआ फ्रैक्चर, अब नहीं खेल पाएगा टी20 लीग

 रोहित शर्मा और कैमरून...- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
रोहित शर्मा और कैमरून ग्रीन

मुंबई इंडियंस ने हाल ही में आईपीएल 2023 के लिए कोच्चि में हुए मिनी ऑक्शन में ऐतिहासिक बोली लगाई थी। मुंबई ने अपने आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे और ओवरऑल लीग के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी को खरीदा था। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर 17.50 करोड़ की ऐतिहासिक बोली लगाते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था। ऑक्शन में अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता था कि यह हरफनमौला खिलाड़ी अपनी उंगली फ्रैक्चर कर बैठा। इस कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए। 

वहीं ग्रीन के इस इंजरी के कारण बीबीएल (Big Bash League) के मौजूदा सीजन से भी बाहर होना पड़ा है। वह पर्थ स्कॉर्चर्स का हिस्सा हैं। हालांकि, 23 वर्षीय ऑलराउंडर ने उम्मीद जताई है कि वह फरवरी-मार्च में भारत दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करेंगे। ग्रीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के दौरान कहा कि, ऑस्ट्रेलिया के लिए जब आप नहीं खेल पाते हैं तो दुख होता है। मैंने जब से डेब्यू किया है मैं हर मैच खेला हूं। घर पर बैठकर टेस्ट मैच देखना मेरे लिए काफी अजीब होगा। मैं टीम को मिस करूंगा। मैं पूरी कोशिश करूंगा जितना मैं कर सकता हूं कि भारत जाने से पहले मैं इसे सही कर लूं। वो दौरा हमारे लिए काफी बड़ा और अहम होने वाला है।

टूटी उंगली के बावजूद ग्रीन ने जड़ा अर्धशतक

आपको बता दें कि कैमरून ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। इसके बावजूद वह बल्लेबाजी करने आए और नाबाद लौटे। ग्रीन ने प्रॉपर टेस्ट इनिंग खेली और 177 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए। उन्होंने 8वें विकेट के लिए एलेक्स कैरी (111) के साथ 117 रनों की साझेदारी की। ग्रीन ने अपनी इस साहसी पारी में पांच चौके भी जड़े। इससे पहले साउथ अफ्रीका को पहली पारी में ग्रीन ने पांच विकेट लेकर घुटनों पर ला दिया था। इस स्टार ऑलराउंडर की कमी ऑस्ट्रेलिया को निश्चित ही तीसरे टेस्ट में (साउथ अफ्रीका के खिलाफ) खलेगी।

कैमरून ग्रीन के ऊपर इन दिनों सभी की नजरें हैं। खासतौर से जब से मुंबई इंडियंस ने उन पर जो ऐतिहासिक दांव खेला है उसके बाद से वह पूरी दुनिया की नजरों में चढ़ गए हैं। उनका यह फ्रैक्चर कितना सीरियस है अभी इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई अपडेट नहीं जारी किया गया है। उन्होंने जरूर भारत सीरीज तक लौटने की उम्मीद जताई है लेकिन अभी देखना होगा कि उन्हें रिकवर होने में कितना वक्त लगता है। फरवरी-मार्च में भारत सीरीज के बाद आईपीएल भी होगा। यह भी देखने वाली बात होगी कि वह आईपीएल में पूरी तरह फिट होकर उतर पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad