नोएडा: स्कॉर्पियो की बोनट पर बैठकर स्टंट कर रही युवती का VIDEO वायरल, पुलिस ने सीज की गाड़ी ।

 स्कॉर्पियो की बोनट पर...- India TV Hindi News

Image Source : IANS
स्कॉर्पियो की बोनट पर बैठकर स्टंट कर रही थी युवती

नोएडा: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती स्कॉर्पियो कार के बोनट पर बैठकर स्टंट करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पहले तो पुलिस कोई सुराग नहीं लग रहा था कि यह गाड़ी किस थाना इलाके में चलाई गई है, लेकिन उसके बाद गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का पता लगाया और उससे पूछताछ की गई। पुलिस ने गाड़ी के नंबर से गाड़ी को ट्रेस किया और गाड़ी सीज कर दी है।

युवती को कार की बोनट पर देख हैरत में पड़े लोग

बता दें कि ये वायरल वीडियो नोएडा का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये वीडियो सेक्टर 75 के आसपास बनाया गया था। वीडियो किसी और ने बनाया था और उसी ने इसे वायरल कर दिया था। स्कॉर्पियो की बोनट पर स्टंट का यह वीडियो रात का बताया जा रहा है। सड़क पर युवती को कार की बोनट पर बैठा देख वहां आसपास के लोग हैरत में पड़ जाते हैं। गाड़ी के बोनट पर बैठी युवती काफी देर तक स्टंट करती रही। ड्राइवर अंदर गाड़ी चला रहा था।

पुलिस ने कार को किया जब्त
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को ट्रेस किया। ट्रैफिक पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की और फिर ड्राइवर को ढूंढ निकाला गया। बहरहाल पुलिस ने इस कार को जब्त कर लिया है और मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Latest Uttar Pradesh News

 

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad