South Actress: सामंथा से लेकर तमन्ना तक, आइटम सॉन्ग पर डांस करके महफिल लूट चुकी हैं ये साउथ एक्ट्रेस

 




बॉलीवुड फिल्मों में तो अक्सर एंटरटेनमेंट का तड़का बढ़ाने के लिए आइटम सॉन्ग डाले ही जाते हैं और कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां अब तक आइटम सॉन्ग पर अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं। हालांकि साउथ एक्ट्रेस भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। सामंथा रूथ प्रभु से लेकर  तमन्ना भाटिया तक साउछ की कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने आइटम सॉन्ग पर से अपने जबरदस्त डांस मूव्स से खूब लाइमलाइट खींची।

अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु साउथ की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। फिल्म 'पुष्पा द राइज' में एक्ट्रेस ने आइटम नंबर 'उं अंटवा' से आग लगा दी थी। फिल्म में सिर्फ कुछ देर की एंट्री से ही सामंथा ने खूब लाइमलाइट खींची।

अभिनेत्री पूजा हेगड़े का नाम भी उन अभिनेत्रियों में शामिल है, जिन्होंने आइटम नंबर पर अपने डांस से महफिल लूट ली। पूजा हेगड़े ने फिल्म 'रंगस्थलम' में आइटम सॉन्ग पर अपने डांस मूव्स से ऑडियंस का दिल लूट लिया था।

प्रियामणि साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वह अपने शानदार अभिनय के लिए तो जानी ही जाती हैं, इसके साथ ही आइटम सॉन्ग पर भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का गाना 'वन टू थ्री फोर गेट ऑन द डांस फ्लोर' तो याद ही होगा। इस गाने में प्रियामणि ने अपने डांस मूव्स से खूब वाहवाही लूटी थी।

साउथ की मिल्क के नाम से मशहूर  तमन्ना भाटिया भी आइटम नंबर पर डांस कर महफिल लूट चुकी हैं। अभिनेत्री ने केजीएफ 1 में तेलुगु भाषा के गाने जोकई में अपने डांस जलवा बिखेरा था।



Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad