Raj Kumar Rao Exclusive: राजकुमार राव का धमाकेदार खुलासा, ‘मैंने अब तक साइन नहीं की है ‘स्त्री’ की सीक्वल’

  


Raj Kumar Rao Exclusive: सिर्फ 14 करोड़ रुपये में बनी जिस फिल्म ने निर्माता दिनेश विजन की प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स को 180 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर मालामाल कर दिया था, उस हिट फिल्म ‘स्त्री’ के सीक्वल को लेकर इसके हीरो राजकुमार राव ने जबर्दस्त धमाका किया है। राजकुमार राव ने ‘अमर उजाला’ से एक एक्सक्लूसिव बातचीत में साफ कहा कि ‘स्त्री’ के सीक्वल से उनका नाम कैसे जुड़ा, उन्हें खुद नहीं मालूम। इस सीक्वल को लेकर उन्होंने और भी तमाम सारी बातें कीं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही अपनी अगली फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ के सिलसिले में मिले राजकुमार ने हालांकि कहा कि अपनी लोकप्रिय फिल्मों के निर्माताओं और निर्देशकों के साथ दोबारा काम करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

रोबोटिक्स इंजीनियर का किरदार

राजकुमार राव के जितने चाहने वाले डिजिटल पर हैं, उतनी संख्या में भले लोग उनकी फिल्में देखने सिनेमाघरों में न जाते रहे हों, लेकिन राजकुमार राव मौका मिलते ही बतौर अभिनेता खुद को विकसित करने में कसर नहीं छोड़ते। वह कहते हैं, ‘फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ में मेरा किरदार एक रोबोटिक्स इंजीनियर का है। वह आईआईटी से पढ़कर आया है और एक आईटी कंपनी में बड़ी मेहनत से शीर्ष पद पर पहुंचा है। उसके सपने वैसे ही हैं जैसे छोटे शहरों से मेट्रो शहरों में आने वाले युवकों के होते हैं। इस किरदार में ढलने के लिए उन्हें सबसे ज्यादा मदद इसकी स्क्रिप्ट से ही मिली है।’

Unsubscribe Netflix: प्रभास का वीडियो शेयर कर बुरा फंसा नेटफ्लिक्स, फैंस ने दी 'अनसब्सक्राइब' की धमकी

निर्देशक के साथ जोड़ी बनना अच्छा है

फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ राजकुमार राव की सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही पांचवीं फिल्म है। ये फिल्म बनी ही नेटफ्लिक्स ओरिजनल के रूप में हैं। सुपरहिट फिल्म ‘अंधाधुन’ बनाने वाले निर्माता संजय राउतरे की कंपनी मैचबॉक्स शॉट्स की इस फिल्म की काफी सारी शूटिंग कोरोना संक्रमण काल में हुई। फिल्म के निर्देशक वासन बाला के बारे में बात चलने पर जब राजकुमार राव से पूछा गया कि क्या वह हिंदी फिल्म जगत के उन निर्माता, निर्देशकों के साथ दोबारा काम करने को तैयार रहते हैं, जिनके साथ उनकी फिल्में हिट रही हैं, तो उन्होंने कहा, ‘हां, हर कलाकार की किसी न किसी निर्देशक के साथ अच्छी ट्यूनिंग होती है और उनके साथ अच्छी कहानियों पर बार बार काम करना अच्छा ही होता है जैसे प्रकाश मेहरा और अमिताभ बच्चन की ट्यूनिंग रही है।’

Malaika-Arbaaz Son: मलाइका के बेटे अरहान को करण जौहर करेंगे लॉन्च, आलिया की फिल्म में भी कर चुके हैं काम

‘स्त्री 2’ के सीक्वल के सवाल पर चौंके

इसी क्रम में जब सवाल ये पूछा गया कि तो क्या फिल्म ‘स्त्री 2’ का एलान इसी सोच की अगली पायदान है, राजकुमार राव चौंक गए। वह कहते हैं, ‘फिल्म ‘स्त्री 2’ के बारे में उनके किसी ने बात नहीं की है। फिल्म ‘स्त्री’ एक हिट फिल्म है। अच्छी फिल्म है और इसकी सीक्वल बननी ही चाहिए। लेकिन मैंने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं दिया है क्योंकि किसी ने भी इस फिल्म को लेकर अभी तक मुझसे बात ही नहीं की है।’ गौरतलब है कि निर्माता दिनेश विजन की अगली फिल्म ‘भेड़िया’ के गाने ‘ठुमकेश्वरी’ की रिलीज के वक्त इसमें फिल्म ‘स्त्री’ की लीड हीरोइन श्रद्धा कपूर के नजर आने के बाद से ही इसके सीक्वल बनने की चर्चाएं गर्म हैं।

KRK: शाहरुख से माफी मांगने के बाद अब फिर बदले केआरके के सुर, 'जवान' को लेकर कसा तंज



Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad