10:47 PM, 01-Nov-2022
चार आरोपी चार दिन की पुलिस हिरासत में
गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटने के मामले में गिरफ्तार किए गए ओरेवा ग्रुप के दो प्रबंधकों समेत चार आरोपियों को एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया सरकारी अभियोजक एच एस पांचाल ने कहा कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एम जे खान ने गिरफ्तार पांच अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने रविवार को पुल के टूटने की घटना के सिलसिले में कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुल के टूटने की घटना में 135 लोगों की जान चली गई है।
06:28 PM, 01-Nov-2022
सिंगापुर के पीएम ने भी जताया हादसे पर शोक
सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंग ने गुजरात के मोरबी में पुल ढहने पर शोक जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने ये जानकारी दी।
05:54 PM, 01-Nov-2022
पीड़ितों के परिजनों से मिले प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने मोरबी हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।
05:49 PM, 01-Nov-2022
पीएम बोले, हादसे की विस्तृत और व्यापक जांच जरूरी
अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बचाव अभियान और प्रभावित लोगों को दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी। पीएम ने कहा कि समय की मांग है कि एक विस्तृत और व्यापक जांच की जाए जो इस दुर्घटना से संबंधित सभी पहलुओं की पहचान करेगी। पीएम मोदी ने कहा कि अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस दुखद घड़ी में उन्हें हर संभव मदद मिले।
05:47 PM, 01-Nov-2022
टीएमसी ने पूछा, क्या गुजरात की आलोचना करेंगे पीएम मोदी
मोरबी पुल हादसे को लेकर गुजरात की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंगलवार को सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात की निंदा करेंगे, जैसे कि उन्होंने 2016 में पश्चिम बंगाल में हुई इसी तरह की घटना को लेकर की थी। टीएमसी ने मार्च 2016 में बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मध्य कोलकाता में निर्माणाधीन विवेकानंद रोड फ्लाईओवर का एक हिस्सा ढह जाने का स्पष्ट रूप से हवाला देते हुए यह कहा था। इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गये थे।
टीएमसी महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान कोलकाता में जब एक पुल गिर गया था, प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी (भाजपा) के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए इसके लिए भ्रष्टाचार को मुख्य रूप से जिम्मेदार ठहराया था। अब उन्हें गुजरात में हुई घटना के बारे में ऐसा ही कहना चाहिए। टीएमसी ने एक वीडियो क्लिप भी साझा की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में 2016 में पुल गिरने के लिए राज्य की ममता बनर्जी नीत सरकार की आलोचना करते देखे जा सकते हैं।
05:35 PM, 01-Nov-2022
पीएम ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की
मोरबी में पुल गिरने की घटना पर पीएम मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।
05:30 PM, 01-Nov-2022
पीएम मोदी ने की अस्पताल में घायलों से मुलाकात
पीएम मोदी ने की अस्पताल में घायलों से मुलाकात
#WATCH | PM Modi meets the injured in the #MorbiBridgeCollapse incident that happened on October 30
(Source: DD) pic.twitter.com/26tXlAvnmJ
— ANI (@ANI) November 1, 2022
05:06 PM, 01-Nov-2022
पीड़ितों के परिवार के 26 सदस्यों से मिलेंगे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवार के 26 सदस्यों से मुलाकात करेंगे।
05:04 PM, 01-Nov-2022
नरेंद्र मोदी मोरबी में एसपी कार्यालय पहुंचे
घटनास्थल का दौरा करने और घायलों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी में एसपी कार्यालय पहुंचे।
04:54 PM, 01-Nov-2022
पीएम मोदी ने घायल लोगों से मुलाकात की
पीएम मोदी ने मोरबी सिविल अस्पताल पहुंचकर हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल लिया ।
04:39 PM, 01-Nov-2022
घायलों से मिलने मोरबी अस्पताल पहुंचे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ मोरबी हादसे में घायलों से मिलने के लिए मोरबी के सिविल अस्पताल पहुंचे।
#WATCH | PM Narendra Modi arrives at the Morbi Civil Hospital to meet the injured#Gujarat pic.twitter.com/EH5t8QqGgA
— ANI (@ANI) November 1, 2022
04:32 PM, 01-Nov-2022
राहत-बचाव कार्य में लगे कर्मचारियों से मिले पीएम
राहत और बचाव कार्य में लगे कर्मचारियों से मिले पीएम मोदी।
04:27 PM, 01-Nov-2022
पीएम मोदी के साथ सीएम भूपेंद्र पटेल
मोरबी में घटनास्थल पर पीएम मोदी और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल।
#WATCH | PM Modi along with Gujarat CM Bhupendra Patel visits the cable bridge collapse site in Morbi, Gujarat
135 people lost their lives in the tragic incident pic.twitter.com/pXJhV7aqyi
— ANI (@ANI) November 1, 2022
04:20 PM, 01-Nov-2022
पीएम मोदी मोरबी में घटनास्थल पहुंचे
पीएम मोदी मोरबी में घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे की जगह का मुआयना किया। उनके साथ सीएम भूपेंद्र पटेल भी हैं।
04:09 PM, 01-Nov-2022
माच्छू नदी में खोज और बचाव अभियान जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी में घटनास्थल की तरफ जा रहे हैं। माच्छू नदी में खोज और बचाव अभियान जारी है। इस घटना में अब तक मरने वालों की संख्या 135 हो गई है।