Mcd Election 2022: बड़े-बड़े काफिले के साथ नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी, पर्चा भरने के बाद जमकर बजे ढोल नगाड़े

mcd election 2022

mcd election 2022
- फोटो : amar ujala

ख़बर सुनें

एमसीडी चुनाव के लिए वाहनों के बड़े-बड़े काफिले लेकर प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे। उनके काफिले में खुली जीप, थार, स्कॉर्पियो जैसे कई वाहन, गाजे बाजे, डीजे भी शामिल थे। पर्चा दाखिल करने के बाद ढोल नगाड़े बजाते, फूल मालाओं से लदे प्रत्याशी बाहर निकल रहे थे। नामांकन केंद्रों पर दिनभर भारी भीड़ थी। राज्य चुनाव आयोग ने नामांकन केंद्रों पर पार्किंग, शौचालय, पीने के पानी, बैठने का इंतजाम करने का निर्देश दिया था, लेकिन यहां अव्यवस्था का आलम साफ नजर आया। नामांकन केंद्रों पर अत्यधिक भीड़भाड़ होने के कारण आस पास की सड़कों पर जाम भी लगा रहा।

शास्त्री नगर यमुना बांध पर स्थित पूर्वी दिल्ली जिला अधिकारी कार्यालय में तीन नामांकन केंद्र बनाए गए थे। यहां न्यू अशोक नगर, मयूर विहार फेज-1, त्रिलोकपुरी, कोंडली, घड़ोली, कल्याणपुरी, मयूर विहार फेज-2, पटपड़गंज, विनोद नगर और मंडावली वार्ड के प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। भीड़ को नियंत्रित करने व बाकी काम काज जारी रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कार्यालय के दो मुख्य द्वार बंद थे। गीता कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते पर एक द्वार प्रत्याशियों के लिए खोला गया था। नामांकन केंद्र के चारों तरफ भारी पुलिस बल और नागरिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती थी।

जांच के बाद प्रत्याशियों की एंट्री
नामांकन केंद्रों पर सुबह से प्रत्याशी हुजूम के साथ पहुंच रहे थे। प्रत्याशियों के कागज जांचकर उन्हें अंदर जाने की अनुमति थी। अंदर भीड़ बढ़ने पर कई प्रत्याशियों को बाहर ही इंतजार करना पड़ रहा था। समर्थकों की भीड़ को मुख्य सड़क पर रोक लिया गया था। मुख्य सड़क पर तीन परत की बैरीकेडिंग की गई थी। मौके पर पार्किंग का इंतजाम नहीं होने से वाहन सड़क पर ही खड़े थे, जिसके कारण मेन रोड पर जाम लगा रहा। नरेला एसडीएम कार्यालय, बुराड़ी एसडीएम कार्यालय, गुलाबी बाग, आजादपुर, अलीपुर कंझावला, कापासहेड़ा, आरके पुरम समेत कुल 68 नामांकन केंद्रों पर इसी प्रकार से भीड़भाड़ के साथ प्रत्याशियों ने सोमवार को पर्चे भरे।

पर्चा भरने में आप प्रत्याशी रहे आगे
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पर्चे भरने में सबसे आगे रहे। नामांकन केंद्र पर तैनात कर्मियों के मुताबिक अधिकतर ने सुबह ही पहुंचकर पहले नामांकन किया। शाम को तीन बजे तक नामांकन के लिए करीब सभी दलों के प्रत्याशियों का आना फिर भी जारी था। दोपहर करीब डेढ़ बजे यहां दस वार्डों के 130 प्रत्याशियों ने नामांकन कर लिया था।

दो तिहाई सीट जीतने का दावा
नामांकन केंद्र पर पहुंचे पूर्वी दिल्ली के पूर्व महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने इस बार एमसीडी चुनाव नहीं लड़ने का एलान पहले से कर दिया था। लेकिन पूर्वी दिल्ली में भाजपा ने इस बार सभी 61 वार्डों में चुनकर दमदार प्रत्याशी उतारे हैं। इनमें से दो तिहाई जीतकर आएंगे।

विस्तार

एमसीडी चुनाव के लिए वाहनों के बड़े-बड़े काफिले लेकर प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे। उनके काफिले में खुली जीप, थार, स्कॉर्पियो जैसे कई वाहन, गाजे बाजे, डीजे भी शामिल थे। पर्चा दाखिल करने के बाद ढोल नगाड़े बजाते, फूल मालाओं से लदे प्रत्याशी बाहर निकल रहे थे। नामांकन केंद्रों पर दिनभर भारी भीड़ थी। राज्य चुनाव आयोग ने नामांकन केंद्रों पर पार्किंग, शौचालय, पीने के पानी, बैठने का इंतजाम करने का निर्देश दिया था, लेकिन यहां अव्यवस्था का आलम साफ नजर आया। नामांकन केंद्रों पर अत्यधिक भीड़भाड़ होने के कारण आस पास की सड़कों पर जाम भी लगा रहा।

शास्त्री नगर यमुना बांध पर स्थित पूर्वी दिल्ली जिला अधिकारी कार्यालय में तीन नामांकन केंद्र बनाए गए थे। यहां न्यू अशोक नगर, मयूर विहार फेज-1, त्रिलोकपुरी, कोंडली, घड़ोली, कल्याणपुरी, मयूर विहार फेज-2, पटपड़गंज, विनोद नगर और मंडावली वार्ड के प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। भीड़ को नियंत्रित करने व बाकी काम काज जारी रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कार्यालय के दो मुख्य द्वार बंद थे। गीता कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते पर एक द्वार प्रत्याशियों के लिए खोला गया था। नामांकन केंद्र के चारों तरफ भारी पुलिस बल और नागरिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती थी।

जांच के बाद प्रत्याशियों की एंट्री

नामांकन केंद्रों पर सुबह से प्रत्याशी हुजूम के साथ पहुंच रहे थे। प्रत्याशियों के कागज जांचकर उन्हें अंदर जाने की अनुमति थी। अंदर भीड़ बढ़ने पर कई प्रत्याशियों को बाहर ही इंतजार करना पड़ रहा था। समर्थकों की भीड़ को मुख्य सड़क पर रोक लिया गया था। मुख्य सड़क पर तीन परत की बैरीकेडिंग की गई थी। मौके पर पार्किंग का इंतजाम नहीं होने से वाहन सड़क पर ही खड़े थे, जिसके कारण मेन रोड पर जाम लगा रहा। नरेला एसडीएम कार्यालय, बुराड़ी एसडीएम कार्यालय, गुलाबी बाग, आजादपुर, अलीपुर कंझावला, कापासहेड़ा, आरके पुरम समेत कुल 68 नामांकन केंद्रों पर इसी प्रकार से भीड़भाड़ के साथ प्रत्याशियों ने सोमवार को पर्चे भरे।

पर्चा भरने में आप प्रत्याशी रहे आगे


आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पर्चे भरने में सबसे आगे रहे। नामांकन केंद्र पर तैनात कर्मियों के मुताबिक अधिकतर ने सुबह ही पहुंचकर पहले नामांकन किया। शाम को तीन बजे तक नामांकन के लिए करीब सभी दलों के प्रत्याशियों का आना फिर भी जारी था। दोपहर करीब डेढ़ बजे यहां दस वार्डों के 130 प्रत्याशियों ने नामांकन कर लिया था।


दो तिहाई सीट जीतने का दावा

नामांकन केंद्र पर पहुंचे पूर्वी दिल्ली के पूर्व महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने इस बार एमसीडी चुनाव नहीं लड़ने का एलान पहले से कर दिया था। लेकिन पूर्वी दिल्ली में भाजपा ने इस बार सभी 61 वार्डों में चुनकर दमदार प्रत्याशी उतारे हैं। इनमें से दो तिहाई जीतकर आएंगे।



Source link 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad