IND vs NZ: टिम साउदी ने लगाया विकेटों का दोहरा शतक, धवन को आउट करते ही बनाया नया कीर्तिमान

 Tim Southee, ind vs nz, india vs new zealand- India TV Hindi

Image Source : GETTY
टिम साउदी

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में इतिहास रच दिया है। 33 साल के साउदी ने शिखर धवन का विकेट लेने के साथ ही वनडे करियर में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने अपने 149वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले साउदी अब न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि न्यूजीलैंड के लिए 200 विकेट के आंकड़े को छूने वाले वह पांचवें खिलाड़ी हैं। 

साउदी मैच में भी न्यूजीलैंड के लिए सफल गेंदबाज भी रहे। उन्होंने इस मैच में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर के विकेट अपने नाम किए। साउदी ने वनडे में 200 विकेट के साथ ही एक अनोखा कारनामा भी किया। वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 से अधिक विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के एकमात्र और पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह टी20 में 100, वनडे में 200 और टेस्ट में 300 से अधिक विकेटों का ट्रिप्लेट पूरा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज भी बन गए हैं।

Latest Cricket News

 

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad