अर्शदीप सिंह
IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 12 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने काफी तेज शुरुआत की क्योंकि मैच पर बारिश की आशंका जताई जा रही थी और ऐसा हुआ भी। मैच के सातवें ओवर में बारिश शुरू हो गई। बांग्लादेश ने 7 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना लिए थे।
अर्शदीप का जादुई ओवर
बारिश के बाद मैच फिर से शुरू किया गया। मैच को 16 ओवर का कर दिया गया था और बांग्लादेश को 151 का लक्ष्य मिला। कुल मिलकर बांग्लादेश को अंतिम 9 ओवर में 85 रन की जरुरत थी और हाथ में 10 विकेट भी बचे थे। ऐसा लग रहा था की बांग्लादेश यह मैच जीत जाएगा और भारत के हाथों एक बार फिर से निराशा लगेगी। भारत को पहला विकेट रनआउट के रूप में मिला। लेकिन भारत को शाकिब अल हसन और अफिफ हुसैन को आउट करना जरुरी था। भारत के लिया यह काम अर्शदीप सिंह ने आसान किया। उन्होंने एक ही ओवर में इन दोनों का विकेट ले लिया और मैच को भारत की ओर पलट दिया।
अंतिम ओवर में अर्शदीप का कमाल
अंतिम ओवर में भी अर्शदीप सिंह ने अपना जलवा दिखाया। बांग्लादेश को अंतिम के 6 गेंदों पर 20 रन की जरुरत थी। कप्तान रोहित शर्मा ने इस ओवर के लिए युवा गेंदबाज अर्शदीप पर भरोसा किया और उन्हें गेंद थमाई। अर्शदीप ने टीम इंडिया को निराश नहीं किया और बांग्लादेश को 145 के स्कोर पर रोक दिया और भारत ने यह मैच 5 रन से जीत लिया। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल के और भी करीब पहुंच गई है।यह भी पढ़े:
T20 World Cup 2022 Points Table : टीम इंडिया फिर से नंबर वन, जानिए बाकी टीमों का हाल
IND vs BAN: विराट-राहुल का डबल डोज, अर्शदीप-पांड्या का डबल अटैक, रोमांचक मैच में जीता भारत
IND vs BAN : केएल राहुल ने फार्म में आकर कही ये बात, दिया तगड़ा जवाब