केरल: शराब के नशे में केरल HC के चीफ जस्टिस के साथ की गाली-गलौज, हिरासत में

 केरल हाई कोर्ट- India TV Hindi News

Image Source : FILE PHOTO
केरल हाई कोर्ट

एयरपोर्ट से घर जा रहे केरल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस. मणिकुमार के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने के आरोप में नशे में धुत एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, इडुक्की जिले के मूल निवासी और एक कंटेनर लॉरी के चालक टीजो ने रविवार देर रात मुख्य न्यायाधीश की कार को नशे की हालत में रोका।

मकसद का पता लगाने जांच में जुटी पुलिस

चालक मुख्य न्यायाधीश पर चिल्लाकर उन्हें याद दिला रहे थे कि यह तमिलनाडु नहीं, बल्कि केरल है। घटना होने के तुरंत बाद मुख्य न्यायाधीश के पर्सनल सिक्योरिटी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टीजो को हिरासत में ले लिया। टीजो के मकसद का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है, जबकि पुलिस ने उस पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है।

पुलिस की ओर से शुरुआती जांच से पता चलता है कि वह व्यक्ति कोच्चि में अपने परिवार के साथ रहता है। उसके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है, लेकिन पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

Latest Live India News

 

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad