Gujarat Assembly Elections मुस्लिम तुष्टीकरण के भरोसे कांग्रेस ने सरकार चलाई थी

इंडिया टीवी का कार्यक्रम 'मुकाबला'- India TV Hindi News

Image Source : VIDEO GRAB
इंडिया टीवी का कार्यक्रम 'मुकाबला'

इंडिया टीवी के कार्यक्रम 'मुकाबला' में गुजरात से भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद और प्रवक्ता भावना बेन दवे ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि, "सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस पार्टी और उसके नेता मुस्लिम वोटों का तुष्टिकरण करती है और इसी के सहारे अब तक सरकार बना रही थी।"   

'गुजरात के विकास को रोकने वाले भारत जोड़ो यात्रा में हो रहे शामिल' 

दवे ने कहा कि, वैसे तो कांग्रेस खुदको गैरसांप्रदायिक कहती है लेकिन वोटों के तुष्टिकरण के लिए वह खुदको मुसलमानों का हितैषी कहने लगते हैं। उन्होंने कहा कि, जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी तब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि, देश के संसाधनों पर पहला हक़ मुस्लिमों और अल्प्सख्यकों का है।" उन्होंने कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। बीजेपी की प्रवक्ता भावना बेन दवे ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को भारत तोड़ो यात्रा कहते हुए कहा कि, इस यात्रा में वो लोग शामिल हो रहे हैं जिन्होंने गुजरात के विकास कार्यों में अड़चन पैदा की और उन्हें रोके रखा। 

इस बार कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से बाहर भी कर देगी- कांग्रेस 

वहीं इसी कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस की प्रवक्ता प्रगति ने कहा कि, आज बीजेपी किसी के भी बयान और बातों के चुनिंदा हिस्से की क्लिप काटकर उसे वायरल कर देती है और बदनाम करने की साजिश में जुट जाती है। उन्होंने कहा कि, "एक समय गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के 127 सीटें हुए करती थीं और पछले चुनाव में उन्हें 99 सीटों तक ला दिया। इस बार कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से बाहर भी कर देगी।"     

गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी। 8 दिसंबर की देर रात तक तय हो जायेगा कि प्रदेश में अगले 5 वर्षों तक कौन सी पार्टी सरकार चलाएगी। 

Latest Live India News



Source link 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad