Govt Jobs 2022: गोवा में सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी ख़बर है. गोवा में अब सरकारी नौकरी के लिए प्राइवेट सेक्टर में नौकरी का अनुभव होना अनिवार्य कर दिया गया है. सीएम प्रमोद सावंत ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अब सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास प्राइवेट सेक्टर में जॉब का न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव अनिवार्य करने का निर्णय सरकार की ओर से लिया गया है.
सीएम ने राज्य में आयोजित एक रोज़गार मेला में उम्मीदवारों को संबोधन के दौरान कहा कि, “कई बार देखा गया है कि, ग्रेजुएशन पूरा करने से पहले उम्मीदवार अकाउंटेंट एवं अन्य पदों के लिए आवेदन करते हैं. साथ ही PSI नौकरी के लिए भी इस तरह का प्रावधान था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब सरकारी नौकरी के लिए प्राइवेट सेक्टर में न्यूनतम 1 वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य होगा.”
सीएम ने आगे कहा कि, “सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए पुराना अनुभव अनिवार्य होगा. अब वह समय नहीं रहा जब लोग सोचते थे कि पढ़ाई पूरी करने पर बिना अनुभव के सरकारी नौकरी मिल जाएगी.” CM ने इस निर्णय के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि, सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ मानव संसाधन की दिशा में भी काम कर रही है, जिसके बाद भर्ती के नियम में बदलाव का विचार किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Agniveer Recruitment 2023 : Agniveer: 12वीं पास के लिए वायुसेना में नौकरियां, 250 रुपए में भरे फॉर्म
Sarkari Naukri Result Live : केंद्रीय विद्यालय, DRDO, डाक, CAPF समेत कई संस्थानों में निकली हैं बंपर भर्तियां
Tags: Goa news, Pramod Sawant
FIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 17:58 IST