Fifa World Cup 2022 – Football: स्पेन को 2010 Fifa Wc जिताने वाले इस फुटबॉलर ने लिया संन्यास, हाल ही में शकीरा से हुआ था ब्रेकअप

 


स्पेन के स्टार डिफेंडर और स्पैनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले जेरार्ड पीके ने संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने गुरुवार को इसकी घोषणा की। पीके ने कहा कि शनिवार को अल्मेरिया के खिलाफ बार्सिलोना की जर्सी में वह आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे। यह मैच कैम्प नू (बार्सिलोना का होम ग्राउंड) में खेला जाएगा। 35 साल के पीके ने इसकी घोषणा अपने ट्विटर हैंडल पर की। पीके ने बार्सिलोना की टीम के साथ तीन चैंपियंस लीग के खिताब जीते हैं। साथ ही वह 2010 में फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) और 2012 यूरो कप जीतने वाली स्पेन की टीम का हिस्सा भी रहे हैं।

Gerard Pique Is Considering Coming Out Of International Retirement To Play For Spain At World Cup2010 फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ पीके

पीके ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- मैं आपको बताना चाहता था कि मैंने तय कर लिया है कि इस यात्रा को समाप्त करने का समय आ गया है। वह इस वीडियो में एक टीनएजर के तौर पर बार्सिलोना की जर्सी मे स्टार फुटबॉलर्स को देखते हुए नजर आए, जो कि स्टार फुटबॉलर्स के ऑटोग्राफ लेना चाह रहा है। पीके ने कहा- बार्का (बार्सिलोना) के बाद कोई और टीम नहीं। मैं जल्द ही इस टीम का सुपर फैन बनूंगा और इस टीम को सपोर्ट करूंगा। मैं बार्सिलोना के लिए अपने प्यार को अपने बच्चों में बांटूंगा। अभी या कुछ समय बाद मैं वापसी करूंगा।

Gerard Pique retires from international football - TechnoSports

10 वर्ष की उम्र में कैम्पा नू पहुंचने के बाद पीके ने 2004 में मैनचेस्टर यूनाइटेड एकेडमी को जॉइन करने के लिए अपने होम सिटी को छोड़ दिया था। 2008 में मैनचेस्टर यूनाइटेड के तत्कालीन मैनेजर एलेक्स फर्ग्यूसन की देखरेख में टीम ने पहली चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीती थी। पीके उस टीम का भी हिस्सा रहे थे। इसके बाद उन्होंने बार्सिलोना में वापसी की और टीम को आठ 'ला लीगा' खिताब जीतने में मदद की। इसके अलावा उन्होंने सात कोप डेल रहे और 2009, 2011 और 2015 में बार्सिलोना के साथ ही तीन चैंपियंस लीग के खिताब भी जीते।

Gerard Pique pictured playing for Manchester United in 2006

मैनचेस्टर यूनाइटेड में पीके

पीके का हाल ही में पूर्व पत्नी शकीरा से ब्रेक अप हुआ था। जून में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था। कोलंबिया की पॉप स्टार गायिका शकीरा और पीके 12 साल तक रिलेशनशिप में रहे। 45 साल की शकीरा ग्लोबल म्यूजिक इंडस्ट्री की चर्चित नाम हैं। 'हिप्स डोन्ट लाई' और 'वाका-वाका' उनके चर्चित गाने हैं। शकीरा और पीके हॉलीवुड के सबसे चहेते कपल में से एक माने जाते थे। दोनों दक्षिण अफ्रीका में 2010 में विश्व कप के बाद से रिलेशनशिप में आए थे। तब फुटबॉल वर्ल्ड कप के थीम सॉन्ग 'वाका-वाका' में दोनों साथ भी नजर आए थे।

Champions League: Gerard Pique says Juventus can win trophy - Daily Post Nigeria

पीके और शकीरा ने शादी नहीं की और दोनों की उम्र के बीच 10 साल का फर्क भी है। पीके शकीरा से 10 साल छोटे हैं। इन दोनों के दो बच्चे (शाशा पीके मेबारक और मिलान पीके मेबारक) भी हैं। पिछले काफी समय से पीके क्लब के मुख्य डिफेंडर्स की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं। उन्हें कई मैचों में तो शुरुआती प्लेइंग-11 में भी जगह नहीं दी गई। साथ ही वह स्पेन के फीफा वर्ल्ड कप के संभावितों की लिस्ट से भी बाहर थे। ऐसे में उन्होंने करियर को खत्म करने का फैसला लिया।




Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad