यूपी: नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, पंजाब वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष की पत्नी की मौत।

 Noida Expressway accident- India TV Hindi News

Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE
नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा

UP News: यूपी के नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पंजाब वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जलील खान की पत्नी की मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

नॉलेज पार्क थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जलील खान अपने परिजनों के साथ अलीगढ़ से दिल्ली जा रहे थे, तभी उनकी कार नोएडा एक्सप्रेसवे पर खड़े एक कैंटर से जा टकराई। सिंह के अनुसार, हादसे में जलील खान की पत्नी सीमा खान (60) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जलील खान, सिराज अहमद और कार चालक अब्दुल खान गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज हो रहा है। 

बता दें कि नोएडा एक्सप्रेसवे काफी व्यस्त माना जाता है और यहां लोग तेज रफ्तार में अपनी गाड़ियों को दौड़ाते हैं। ऐसे में कई बार ये देखा गया है कि इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां दुर्घटना का शिकार हुई हैं और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सरकार को इस दिशा में कुछ प्रभावी कदम उठाने चाहिए। 

Latest Uttar Pradesh News

 

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad