रांची: अजगर को माला की तरह गर्दन में लटका रखा था, बन आई जान पर, बेटे और दोस्तों ने कराया आजाद

 अजगर ने शख्स की गर्दन...- India TV Hindi News

Image Source : SOCIAL MEDIA
अजगर ने शख्स की गर्दन बुरी तरह जकड़ी

रांची: अजगर को गले में माला की तरह लटकाने की कोशिश में एक शख्स की जान पर बन आई। अजगर ने शख्स की गर्दन बुरी तरह जकड़ ली। गनीमत यह रही कि शख्स के बेटे और उसके दोस्तों ने किसी तरह उसे अजगर की चंगुल से आजाद कर उसकी जान बचा ली। घटना झारखंड के गढ़वा की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मछली पकड़ने गया था शख्स, गले पड़ गया अजगर

घटना बुधवार शाम की है। गढ़वा थाना क्षेत्र की परिहारा पंचायत के कीतासोती खुर्द गांव निवासी बिरजालाल राम गांव के पास स्थित नहर में मछली मारने गया था। मछली उसके हाथ आई या नहीं, यह तो पता नहीं लेकिन नहर के पास एक अजगर को देखकर उससे खिलवाड़ की कोशिश में वह उसकी चंगुल में बुरी तरह फंस गया था। ग्रामीणों के अनुसार बिरजालाल शराब के नशे में था। उसने अजगर को पकड़कर अपनी गर्दन में माला की तरह लटका लिया, लेकिन थोड़ी ही देर में अजगर ने उसके गर्दन को बुरी तरह जकड़ लिया।

15 मिनट के संघर्ष के बाद अजगर के कब्जे से कराया मुक्त

बिरजालाल ने जान बचाने की गुहार लगाई तो उसका पुत्र रंजीत और उसके दो दोस्त मदद के लिए दौड़े। लगभग 15 मिनट के संघर्ष के बाद उसे अजगर के कब्जे से मुक्त करा लिया गया। बिरजालाल को हल्की चोट भी आई है और गांव में ही उसका इलाज कराया गया है।

Latest Live India News

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad