प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दौरै पर रहेंगे। इस दौरान वह हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक और तमिलनाडु में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। उन्होंने चेन्नई-मैसुरु वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी, बेंगलुरू एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का उद्घाटन किया था और नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण किया था।
पीएम मोदी के तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दौरे से जुड़े अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:
Live updates :PM Modi Andhra Pradesh and Telangana Visit Live Updates
Refresh
Nov 12, 2022
10:43 AM (IST)पीएम ने विशाखापट्टनम में रखी हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 10,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौक पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी भी मौजूद रहे।
Nov 12, 2022
10:14 AM (IST)विशाखापट्टनम को कई और सौगातें देंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री विशाखापट्टनम में कॉन्वेंट जंक्शन से शीला नगर जंक्शन तक एक डेडिकेटेड पोर्ट रोड की आधारशिला भी रखेंगे। इससे विशाखापट्टनम शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी। वह श्रीकाकुलम-गजपति कॉरिडोर के हिस्से के रूप में 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित एनएच-326ए का पथपट्टनम खंड राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये परियोजना इस क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
Nov 12, 2022
10:12 AM (IST)3750 करोड़ की लागत से बनेगा इकनॉमिक कॉरिडोर
ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे को 3750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। ये आर्थिक गलियारा छत्तीसगढ़ व ओडिशा के औद्योगिक नोड्स से लेकर विशाखापट्टनम बंदरगाह और चेन्नई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच तेजी से संपर्क प्रदान करेगा। ये आंध्र प्रदेश और ओडिशा के आदिवासी और पिछड़े क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में भी सुधार करेगा।
Nov 12, 2022
9:26 AM (IST)10,500 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापत्तनम में 10,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वे 6-लेन के ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे के आंध्र प्रदेश खंड की आधारशिला रखेंगे।