फिर हिली धरती! पंजाब के कई शहरों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता

 पंजाब के कई शहरों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके- India TV Hindi News

Image Source : INDIA TV
पंजाब के कई शहरों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके

पंजाब के अमृतसर से 145 किमी पश्चिम-उत्तर पश्चिम में आज तड़के करीब 3.42 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 120 किमी नीचे थी। बता दें उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों में कई बार धरती हिली है। दो दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई थी और इसका एपिसेंटर नेपाल था। एक हफ्ते में दूसरी बार ऐसा हुआ, जब देश की राजधानी और एनसीआर में भूकंप आया। नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में लोगों ने 54 सेकंड तक ये झटके महसूस किए । इसके अलावा उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

उत्तराखंड में भी महसूस हुए थे भूकंप के झटके

उत्तराखंड में भी शनिवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां करीब 4 बजकर 25 मिनट पर भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 थी। भूकंप के झटके महसूस होते ही यहां भी लोग अपने घरों और ऑफिसों से बाहर की ओर निकल गए थे। 

मंगलवार को भी आया था भूकंप

मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर और यूपी समेत 5 राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र भी नेपाल में था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 थी। इस भूकंप की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, नेपाल में ये भूकंप 9 नवंबर रात 1 बजकर 57 मिनट पर आया था। जिसकी वजह से दोती जिले में घर गिर गया था और 6 लोगों की जान चली गई थी।

Latest Live India News



Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad