T20 World Cup IND VS PAK: भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया

 

T20 World Cup IND VS PAK: भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया

IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 में अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी दम पर मैच को पलटा और पाकिस्तान के जबड़े से जीत खींच ली है। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर यह मैच जीता। भारत के लिए यह जीत ऐतिहासिक रही और मैच के बाद खुद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें गोद में उठाकर पिच पर घुमा दिया।

भारतीय टीम को आखिरी 5 ओवर में 60 रन चाहिए थे। हार्दिक पंड्या और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद रहे। 31 रन पर टीम इंडिया के 4 विकेट गिर गए थे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 113 रन जोड़े और भारत को इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिलाई। आखिरी ओवर में टीम को 16 रन चाहिए थे और पहली गेंद पर हार्दिक 40 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आखिरी 4 गेंदों पर 15 रन की टीम को जरूरत थी फिर शुरू हुआ आखिरी ओवर का असली ड्रामा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad