T20 World Cup 2022 हार्दिक पंड्या ने कोहली के छक्के को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा – विराट ही…

 Hardik Pandya and Virat Kohli- India TV Hindi News

Image Source : AP
Hardik Pandya and Virat Kohli

Highlights

  • भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया
  • विराट ने इस मैच में बनाए 82 रन
  • विराट ने जड़े थे 4 छक्के

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को रोमांचक मुकाबला खेला गया। अंतिम गेंद तक चले इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। भारत की इस जीत में विराट कोहली हीरो रहे। उन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए। एक वक्त पर भारत ने 31 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गवां दिए थे। लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई महत्वपूर्ण पार्टनरशिप ने इस मैच को पलट दिया। 

क्या बोले हार्दिक 

भारत के आक्रामक बल्लेबाज हार्दिक पंड्या का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में सिर्फ विराट कोहली ही हारिस रऊफ को दो छक्के जड़ सकते थे। भारत को आखिरी आठ गेंद में 28 रन की जरूरत थी लेकिन कोहली ने दो छक्के लगाकर मैच का पासा पलट दिया। भारत ने यह रोमांचक मुकाबला चार विकेट से जीता। दूसरे छोर पर खड़े होकर कोहली की बल्लेबाजी देखने वाले पंड्या ने कहा ,‘‘ मैने कई छक्के लगाए हैं लेकिन ये दो छक्के खास थे क्योंकि हमारे लिए इनके क्या मायने थे। मैने काफी क्रिकेट खेली है लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोहली को छोड़कर ये दोनों छक्के कोई और जड़ सकता था ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘यह और भी खास इसलिए है क्योंकि हम जानते हैं कि हम दोनों संघर्ष कर रहे थे।’’ क्रीज पर उतरने के समय अपनी मानसिक स्थिति के बारे में पंड्या ने कहा ,‘‘काफी दबाव था। बड़े मैचों में कई लोग दबाव महसूस करते हैं और मुझे पता है कि यह कितना अहम है। हमने एक टीम के रूप में काफी मेहनत की है और हम एक दूसरे के लिए खुश हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बिल्कुल अवाक था। मैं मैदान पर आकर काफी खुश था। राहुल सर से भी बात की तो वह तनाव में थे लेकिन उन्होंने कहा कि तुम बहुत कुछ कर चुके हो और शांत रहकर खेलना।’’ पंड्या ने कहा ,‘‘मुझे उनसे कहना पड़ा कि सर मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। दस महीने पहले मुझे पता भी नहीं था कि क्या होगा।’’ 

Latest Cricket News



Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad