Share Market में पिछले चार दिनों से जारी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया है। वीकली एक्सपायरी (Weekly expairy) के दिन बाजार गिरकर खलुा है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 223.63 अंक टूटकर 58,883.56 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 65.05 अंक गिरकर 17,447.20 अंक पर कारोबार कर रहा है। भारतीय बाजार में कमजोरी वैश्विक बाजार में गिरावट के बाद देखने को मिली है। बुधवार को अमेरिकी समेत यूरोपीय बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली थी। इसका असर आज भारतीय बाजार में देखने को मिल रहा है। हालांकि, दिनभर के कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है क्योंकि आज वीकली एक्सपायरी का दिन है।
एफएमसीजी को छोड़कर ज्यादातर सेक्टर में गिरावट
शेयर बाजार में आज एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी ऑयल एंड गैस, और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में 9 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे तो 41 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, सेंसेक्स के 30 शेयरों में 6 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे वहीं 24 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे।