PM Modi Gujarat Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन

 Narendra Modi, PM- India TV Hindi News

Image Source : AP
Narendra Modi, PM

PM Modi Gujarat Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। आज  वे केवडिया में मिशन लाइफ लॉन्च करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एटोनियो गुतरेस इस खास मौके पर केवडिया में मौजूद रहेंगे। मिशन लाइफ के ज़रिये पीएम मोदी पूरी दुनिया में एक आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं जिसके ज़रिये अपील की जा रही है कि लोग कुदरती तौर तरीकों पर आधारित रहन-सहन अपनाएं जिससे जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से लड़ा जा सके। 

व्यारा में 1,970 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी आज केवडिया में दुनिया भर से आए भारतीय मिशन के हेड से संवाद करेंगे। इसके बाद वे तापी ज़िले के व्यारा में 1 हज़ार 970 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। राज्य में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार शाम को एक रैली से पहले गुजरात के राजकोट शहर में रोडशो किया। जूनागढ़ में एक रैली को संबोधित करने के बाद मोदी शाम को राजकोट पहुंचे और हवाई अड्डे से रेस कोर्स मैदान तक रोडशो किया। रेसकोर्स मैदान में 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया। 

गुजरात में जल्द ही हवाई जहाजों का निर्माण होगा -मोदी

पीएम मोदी ने कहा गुजरात में जल्द ही हवाई जहाजों का निर्माण होगा और राज्य के राजकोट में इनके कलपुर्जे बनेंगे। मोदी ने अपने संबोधन के दौरान राजकोट जिले में अभियांत्रिकी उद्योग की प्रशंसा करते हुए कहा, ' गुजरात में जल्द हवाई जहाजों का निर्माण होगा और उनके कलपुर्जे राजकोट में बनेंगे।' प्रधानमंत्री ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ नेताओं ने राजनीति में आने के बाद अपने लिए बंगले बनाए, लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, 'वे राजनीति में आए और अपने बंगले बनाए, लेकिन झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों की स्थिति में सुधार के बारे में कभी नहीं सोचा। मैंने गरीबों के लिए घर बनाने का काम शुरू किया है।''

पीएम मोदी ने राजकोट में किया रोड शो 

इस मौके पर उन्होंने 'लाइट हाउस' परियोजना के तहत बने करीब 1100 मकान लाभार्थियों को सौंपे। रैली को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डे से रेसकोर्स ग्राउंड तक रोड शो भी किया। अपने दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री ने गांधीनगर जिले के अडलाज शहर में गुजरात सरकार के ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ पहल की शुरुआत की थी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा था कि  हाल ही में शुरू की गई 5जी दूरसंचार सेवा देश में शिक्षा प्रणाली को अगले स्तर तक ले जाएगी क्योंकि नवीनतम प्रौद्योगिकी चीजों को "स्मार्ट सुविधाओं, स्मार्ट कक्षाओं और स्मार्ट शिक्षा" से भी आगे पहुंचाएगी।

Latest Live India News

 

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad