Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में यूपी के दो मजदूरों पर ग्रेनेड से हमला, मौत

 Representative image- India TV Hindi News

Image Source : FILE PHOTO
Representative image

Highlights

  • जम्मू-कश्मीर के शोपियां में यूपी के दो मजदूरों की मौत
  • दोनों यूपी के कन्नौज जिले के निवासी थे
  • आतंकवादियों ने हरमन में हथोगला फेंका: पुलिस

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुए आतंकवादी हमले में उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों की मौत हो गई है। दोनों राज्य के कन्नौज जिले के निवासी थे। कश्मीर जोन पुलिस ने मंगलवार को एक ट्वीट में लिखा, ''आतंकवादियों ने हरमन में हथोगला फेंका, जिसमें यूपी के दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। दोनों कन्नोज के रहने वाले थे। इलाके की घेराबंदी कर ली गई है।'' बता दें, कुछ दिनों पहले ही शोपियां में एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

ग्रेनेड फेंकने वाला आतंकी गिरफ्तार

एक अन्य ट्वीट में पुलिस ने बताया कि ग्रेनेड फेंकने वाले आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा, ''शोपियां पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया शख्स प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा इमरान बशीर गनी का हाइब्रिड आतंकवादी है। आगे की जांच और छापेमारी चल रही है।''

15 अक्टूबर को कश्मीरी पंडित को गोली मारी

इससे पहले 15 अक्टूबर को एक कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की दक्षिण कश्मीर जिले की चौधरी गुंड में उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार वह पलायन नहीं किया था और शोपियां में रह रहा था।  कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति (KPSS)ने अपने आधिकारिक हैंडल से कहा, "शोपियां में चौधरी गुंड में एक और कश्मीरी गैर प्रवासी की मौत हो गई। ग्राउंज जीरो पर कुछ भी नहीं बदला।''

Latest Live India News

 

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad