09:24 AM, 23-Oct-2022
IND vs PAK T20 Live: पाकिस्तान के कॉमेडियन ने दिया इंटरव्यू
पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन मोमिन शाकिब ने मैच से पहले मेलबर्न में इंटरव्यू दिया। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने मैच में बारिश को लेकर कहा कि यह ऐसा हुआ तो भारत और पाकिस्तान के दर्शक मैदान से पानी निकाल देंगे।
#WATCH | Pakistani comedian Momin Saqib’s hilarious interview ahead of India, Pakistan clash in ICC World T20, in Melbourne, Australia pic.twitter.com/szszOrtjWX
— ANI (@ANI) October 23, 2022
08:45 AM, 23-Oct-2022
IND vs PAK T20 Live: मेलबर्न में कैसा रहेगा मौसम
शनिवार रात मेलबर्न में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। रविवार को भी आसमान में बादल हैं। अभी तक बारिश नहीं हुई है। यह दोनों देशों के लिए खुशी की बात हैं। मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावनाएं भी कम हैं।
07:54 AM, 23-Oct-2022
IND vs PAK T20 Live: मेलबर्न में भारतीय खिलाड़ियों की पेंटिंग
मेलबर्न के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में यह दिख रहा है कि मेलबर्न के सड़कों पर भारतीय खिलाड़ियों की पेंटिंग बनाई गई है। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या प्रमुख हैं।
Welcome to Melbourne @BCCI 🇮🇳
We've decided to mark the occasion by creating a@ICC @T20WorldCup street art mural ft. @ImRo45, @imVkohli, @hardikpandya7 & the @MCG 🏏
See you in📍Higson Lane for a quick 📸? We'll bring the coffee! #T20WorldCup #INDvPAK pic.twitter.com/qFIgERD58n
— Melbourne, Australia (@Melbourne) October 21, 2022
07:26 AM, 23-Oct-2022
IND vs PAK T20 Live: भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक 11 टी20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने आठ मैच अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान ने तीन मैचों में ही जीत हासिल की है। टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच छह मैच हुए हैं। इसमें भारत पांच जीता है। पाकिस्तान को एक जीत हासिल हुई है।
07:18 AM, 23-Oct-2022
IND vs PAK T20 Live: दिवाली से पहले आज मेलबर्न में होगा धूम-धड़ाका, पाकिस्तान से बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें करीब एक लाख दर्शकों के सामने खेलेंगी। भारत और पाकिस्तान का मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में यह पहला मैच होगा। दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। भारतीय टीम पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के लिए उतरेगी।