महज 3 रुपये के लिए ले ली महिला की जान, बचाने आए बेटों को भी घोंपा चाकू


पुलिस- India TV Hindi News

Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE
पुलिस

रांची: झारखंड के बोकारो में महज 3 रुपये के लिए हुए मामूली विवाद में एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने महिला को बचाने आए उसके दोनों बेटों को भी चाकू मारकर घायल कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजी नगर इलाके की है।

जानिए क्या है पूरा मामला


बताया गया कि मंगलवार को नजमा उर्फ लैला नामक महिला का मोहल्ले के दुकानदार गुड्डू अंसारी से तीन रुपये को लेकर विवाद हुआ था। विवाद सुलझ भी गया था, लेकिन बाद में फिर बात बढ़ गई तो गुड्डू अंसारी और मोहम्मद जाकिर ने महिला पर चाकू से कई दफा वार किया। चाकूबाजी की इस घटना में नजमा की मौत हो गई। वहीं, नजमा के दो बेटे मुमताज आलम और इम्तियाज आलम उसे बचाने आगे आए तो उनपर भी चाकू से हमला किया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलने के बाद चास पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। चास थानेदार मोहम्मद रुस्तम ने कहा है कि घायलों के बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। आरोपी के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहम्मद जाकिर और गुड्डू अंसारी सहित कई युवक अक्सर मोहल्ले में नशे का सेवन कर मारपीट और छेड़खानी की घटना को पहले में भी अंजाम देते रहे। ये दोनों आपराधिक किस्म के युवक है।


Latest India News

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad