T20 World Cup: जडेजा की जगह टी20 वर्ल्ड कप में कौन लेगा? तीन ऑलराउंडर के नाम आगे, इनमें आरसीबी का भी खिलाड़ी



ख़बर सुनें

एशिया कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की नजर अब टी20 वर्ल्ड कप पर है। उससे पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज भी खेलनी है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए अगले हफ्ते टीम का एलान होना है। चयनकर्ता इस बात को लेकर परेशान हैं कि चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह टीम में किसे शामिल किया जाए? कौन खिलाड़ी दौरे के लिए फिट होगा?

एशिया कप के दौरान जडेजा को दाएं घुटने में चोट लगी थी। टूर्नामेंट में पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच खेलने के बाद बाहर हुए थे। उन्होंने दोनों मैचों में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जडेजा ने दाएं घुटने की सर्जरी कराई थी।

हम यहां आपको तीन खिलाड़ियों के नाम बता रहे हैं जो इस रेस में आगे हैं...
चोटों ने वॉशिंगटन सुंदर को लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रखा है। डेब्यू के बाद से ही सुंदर का करियर चोटों से प्रभावित रहा है और अब उनके पास अपनी जगह बनाने का मौका है। वह जिम्बाब्वे के लिए उड़ान भरने वाले थे, लेकिन इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप खेलते समय लगी चोट के कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा था। सुंदर को जडेजा की जगह चुना जा सकता है। वह पावरप्ले में ऑफ स्पिन करने के अलावा तेजी से रन भी बना सकते हैं।
बंगाल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद ने जिम्बाब्वे सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई थी लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं दिया गया।  जडेजा के कुछ महीनों के लिए बाहर बैठने के कारण शाहबाज को मौका दिया जा सकता है। उन्होंने आईपीएल में अपनी क्षमता साबित की है। वह युवा है और कई वर्षों तक राष्ट्रीय टीम की सेवा कर सकते हैं।
एशिया कप टीम में जडेजा की जगह लेने वाले अक्षर पटेल टीम पहली पसंद की तरह दिखते हैं। वह अपने करियर में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के भी प्रबल दावेदार हैं। अक्षर विकेट ले सकते हैं और जडेजा की तरह महत्वपूर्ण रन बना सकते हैं। अक्षर 2015 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे और सात साल बाद एक और वर्ल्ड कप के लिए उनके ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भी अक्षर चुने जा सकते हैं।

विस्तार

एशिया कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की नजर अब टी20 वर्ल्ड कप पर है। उससे पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज भी खेलनी है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए अगले हफ्ते टीम का एलान होना है। चयनकर्ता इस बात को लेकर परेशान हैं कि चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह टीम में किसे शामिल किया जाए? कौन खिलाड़ी दौरे के लिए फिट होगा?

एशिया कप के दौरान जडेजा को दाएं घुटने में चोट लगी थी। टूर्नामेंट में पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच खेलने के बाद बाहर हुए थे। उन्होंने दोनों मैचों में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जडेजा ने दाएं घुटने की सर्जरी कराई थी।

हम यहां आपको तीन खिलाड़ियों के नाम बता रहे हैं जो इस रेस में आगे हैं...

वॉशिंगटन सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर
वॉशिंगटन सुंदर - फोटो : सोशल मीडिया
चोटों ने वॉशिंगटन सुंदर को लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रखा है। डेब्यू के बाद से ही सुंदर का करियर चोटों से प्रभावित रहा है और अब उनके पास अपनी जगह बनाने का मौका है। वह जिम्बाब्वे के लिए उड़ान भरने वाले थे, लेकिन इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप खेलते समय लगी चोट के कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा था। सुंदर को जडेजा की जगह चुना जा सकता है। वह पावरप्ले में ऑफ स्पिन करने के अलावा तेजी से रन भी बना सकते हैं।

शाहबाज अहमद

शाहबाज अहमद
शाहबाज अहमद - फोटो : IPL/BCCI
बंगाल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद ने जिम्बाब्वे सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई थी लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं दिया गया।  जडेजा के कुछ महीनों के लिए बाहर बैठने के कारण शाहबाज को मौका दिया जा सकता है। उन्होंने आईपीएल में अपनी क्षमता साबित की है। वह युवा है और कई वर्षों तक राष्ट्रीय टीम की सेवा कर सकते हैं।

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल
अक्षर पटेल - फोटो : सोशल मीडिया
एशिया कप टीम में जडेजा की जगह लेने वाले अक्षर पटेल टीम पहली पसंद की तरह दिखते हैं। वह अपने करियर में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के भी प्रबल दावेदार हैं। अक्षर विकेट ले सकते हैं और जडेजा की तरह महत्वपूर्ण रन बना सकते हैं। अक्षर 2015 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे और सात साल बाद एक और वर्ल्ड कप के लिए उनके ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भी अक्षर चुने जा सकते हैं।

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad