National Games 2022 Live: 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह जारी, पीएम मोदी स्टेडियम में पहुंचे

  

राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में सिंधु, गगन नारंग, अंजू बॉबी, नीरज चोपड़ा और मीराबाई चानू

राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में सिंधु, गगन नारंग, अंजू बॉबी, नीरज चोपड़ा और मीराबाई चानू
- फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

देश में सात साल बाद राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हो चुका है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद के स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। यहां वह देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे। गुजरात को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है और इस बार इन खेलों के लिए किसी शहर का नाम नहीं तय किया गया है। राज्य के छह शहरों में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। ये छह शहर अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर हैं।

उद्घाटन समारोह के दौरान कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद छात्र गरबा करने लगे। इस कार्यक्रम में मोहित चौहान ने भी अपनी प्रस्तुतित दी और रॉकस्टार फिल्म के गाने नादान परिंदे से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में क्या-क्या हुआ ?

  • गुजरात की विकास यात्रा दिखाई गई। इसमें गुजरात के विकास के बारे में बताया गया और आजादी के बाद से गुजरात के विकसित राज्य बनने का सफर दिखाया गया। इसमें बताया गया कि गुजरात को आगे बढ़ाने में प्रधानमंत्री मोदी का कितना योगदान है। 
  • गरबा गायक पार्थ ओझा ने अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने मैदान में मौजूद लोगों का भरपूर मनोरंज किया। पार्थ भारतीय सिनेमा में भी काफी सक्रिय रहे हैं और कई फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं। 
  • गुजरात के कई स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद लोग गरबा भी करने लगे।
  • लोकप्रिय गायक मोहित चौहान ने भी अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने रॉकस्टार फिल्म के गाने नादान परिंदे से सभी का मन मोह लिया। 
  • गायक शंकर महादेवन ने भी इस कार्यक्रम में अपने गानों से स्टेडियम में मौजूद लोगों का मनोरंजन किया।
  • इस कार्यक्रम में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, निशानेबाज गगन नारंग, एथलीट अंजू बॉबी, जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और वेटटलिफ्टर मीराबाई चानू भी शामिल हुईं।

राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 29 सितंबर को होगी और 12 अक्तूबर को यह प्रतियोगिता खत्म होगी। 14 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 36 खेलों में करीब सात हजार एथलीट्स हिस्सा लेंगे। कुछ इवेंट्स की शुरुआत पहले ही हो चुकी है, वहीं कई स्पोर्टिंग इवेंट्स शुक्रवार से खेले जाएंगे। इसमें मीराबाई चानू, पीवी सिंधु और नीरज चोपड़ा सहित खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी।

Image

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया है कि जल्द ही वह राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
20 सितंबर को हुई शुरुआत
यह प्रतियोगिता 20 से 24 सितंबर के बीच हुई टेबल टेनिस प्रतियोगिता के साथ शुरू हो चुकी है, लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत आज हो रही है। 2015 के बाद से लॉजिस्टिक कारणों से यह प्रतियोगिता स्थगित होती रही है। 

इन खेलों में हिस्सा लेंगे खिलाड़ी
एक्वेटिक्स, तीरंदाजी, भारतीय तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बीच स्पोर्ट्स, बॉक्सिंग, कैनोइंग, साइकिलिंग, तलवारबाजी, फुटबॉल, गोल्फ, जिम्नास्टिक, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, लॉन बॉल, मल्लखंभ, नेटबॉल, रोलर स्पोर्ट्स, रोइंग, रग्बी 7s, शूटिंग, सॉफ्ट टेनिस, सॉफ्टबॉल, स्क्वैश, टेबल टेनिस, टेनिस, ट्रायथेलॉन, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, वुशु और योगासन शामिल हैं।

विस्तार

देश में सात साल बाद राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हो चुका है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद के स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। यहां वह देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे। गुजरात को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है और इस बार इन खेलों के लिए किसी शहर का नाम नहीं तय किया गया है। राज्य के छह शहरों में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। ये छह शहर अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर हैं।

उद्घाटन समारोह के दौरान कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद छात्र गरबा करने लगे। इस कार्यक्रम में मोहित चौहान ने भी अपनी प्रस्तुतित दी और रॉकस्टार फिल्म के गाने नादान परिंदे से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में क्या-क्या हुआ ?

  • गुजरात की विकास यात्रा दिखाई गई। इसमें गुजरात के विकास के बारे में बताया गया और आजादी के बाद से गुजरात के विकसित राज्य बनने का सफर दिखाया गया। इसमें बताया गया कि गुजरात को आगे बढ़ाने में प्रधानमंत्री मोदी का कितना योगदान है। 
  • गरबा गायक पार्थ ओझा ने अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने मैदान में मौजूद लोगों का भरपूर मनोरंज किया। पार्थ भारतीय सिनेमा में भी काफी सक्रिय रहे हैं और कई फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं। 
  • गुजरात के कई स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद लोग गरबा भी करने लगे।
  • लोकप्रिय गायक मोहित चौहान ने भी अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने रॉकस्टार फिल्म के गाने नादान परिंदे से सभी का मन मोह लिया। 
  • गायक शंकर महादेवन ने भी इस कार्यक्रम में अपने गानों से स्टेडियम में मौजूद लोगों का मनोरंजन किया।
  • इस कार्यक्रम में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, निशानेबाज गगन नारंग, एथलीट अंजू बॉबी, जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और वेटटलिफ्टर मीराबाई चानू भी शामिल हुईं।

 

राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 29 सितंबर को होगी और 12 अक्तूबर को यह प्रतियोगिता खत्म होगी। 14 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 36 खेलों में करीब सात हजार एथलीट्स हिस्सा लेंगे। कुछ इवेंट्स की शुरुआत पहले ही हो चुकी है, वहीं कई स्पोर्टिंग इवेंट्स शुक्रवार से खेले जाएंगे। इसमें मीराबाई चानू, पीवी सिंधु और नीरज चोपड़ा सहित खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी।

Image

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया है कि जल्द ही वह राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad