India – Ps 1 Advance Booking: भारत से पहले विदेशों में शुरू हुई पीएस 1 की एडवांस बुकिंग, Usa में कमा डाले इतने करोड़
साउथ सिनेमा को कई शानदार फिल्में देने वाले निर्देशक मणिरत्नम अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' (पीएस 1) से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही 'पीएस 1' एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, तृषा, जयम रवि, और कार्ति जैसे सितारे एक साथ नजर आएंगे। ऐसे में इस फिल्म का दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। इतना ही नहीं, दुनिया भर में भी इस फिल्म को अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। विदेशों में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग अभी से शुरू हो गई है और यहां पर 'पीएस 1' की शानदार कमाई रिलीज से पहले देखने को मिल रही है।
मल्टी स्टारर फिल्म 'पीएस 1' की एडवांस बुकिंग को भारत से पहले यूएसए और सिंगापुर में शुरू कर दिया है और इन दोनों जगहों पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दोनों देशों की एडवांस बुकिंग की बात करें तो यूएसए में इस फिल्म ने सिर्फ एडवांस बुकिंग में तीन करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर डाली है। सिर्फ यूएसए में 'पीएस 1' ने तीन करोड़ 25 लाख से ज्यादा की एडवांस बुकिंग हुई है। वहीं, सिंगापुर में भी एडवांस बुकिंग पॉजिटिव में है। हालांकि, भारत में 24 सितंबर यानी शनिवार से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है और शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म ने तमिल भाषा में 2 हजार 406 टिकट की बिक्री के साथ 8.8 लाख रुपये कमाए हैं।
बिग बजट फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' का निर्माण मद्रास टॉकीज और लाइका प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया गया है और इसके निर्देशक मणिरत्नम हैं। वहीं, इस फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है। हाल ही में, इस फिल्म का ट्रेलर अमेरिका के लॉस वेगास में रिलीज हुआ है। लाइका प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा है, 'अमेरिका के लॉस वेगास में रिलीज होने वाला पहला तमिल ट्रेलर।'
#PS1 Going Global! ✨
The first Tamil Trailer to be screened at 📍Las Vegas, America! 🇺🇸#PonniyinSelvan1 🗡️ #ManiRatnam @arrahman @MadrasTalkies_ @LycaProductions @tipsofficial @Tentkotta @sarigamacinemas pic.twitter.com/ZgmcDFVbx6
— Lyca Productions (@LycaProductions) September 24, 2022
'पीएस 1' एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है, जिसके दो पार्ट रिलीज होंगे। इस फिल्म में साउथ और बॉलीवुड कलाकार एक साथ काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी चोल साम्राज्य के इर्द-गिर्द घूमती है। हालांकि, इस फिल्म को टक्कर देने के लिए 30 सितंबर को ही सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' रिलीज होने वाली है। यह साउथ की हिट फिल्म 'विक्रम वेधा' का ही ऑफिशियल रीमेक है। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की इस फिल्म का भी फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। ऐसे में देखना होगा कि कौन सी फिल्म सिनेमाघरों में कमाल दिखा पाती है।