IND vs PAK Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन।
ASIA CUP 2022. Pakistan XI: B Azam (c), M Rizwan (wk), F Zaman, K Shah, I Ahmed, A Ali, S Khan, M Nawaz, H Rauf, N Shah, M Hasnain. https://t.co/Yn2xZGBNtL #INDvPAK #AsiaCup2022
— BCCI (@BCCI) September 4, 2022
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
Three changes for #TeamIndia going into this game.
Deepak Hooda, Hardik Pandya and Ravi Bishnoi come in the Playing XI.
Live - https://t.co/xhki2AW6ro #INDvPAK #AsiaCup202 pic.twitter.com/ZeimY92kpW
— BCCI (@BCCI) September 4, 2022
06:56 PM, 04-Sep-2022
IND vs PAK Live: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। चोटिल शहनवाज दहानी नहीं खेल रहे। उनकी जगह मोहम्मद हसनैन को मौका दिया गया है। वहीं, भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। रवींद्र जडेजा एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। दिनेश कार्तिक को बाहर किया गया है और आवेश खान भी यह मैच नहीं खेल रहे। इन तीनों की जगह ऑलराउंडर दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या और रवि बिश्नोई को मौका दिया गया है।
06:45 PM, 04-Sep-2022
IND vs PAK Live: महामुकाबले के लिए तैयार दोनों टीमें
मैच से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी और कोच एकदूसरे से मिले। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान और कोच सकलेन मुश्ताक से मिलते दिखे। वहीं, फैन्स इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आईसीसी ने इसकी तस्वीर शेयर की है।
🇮🇳 🇵🇰
Who will win today's #AsiaCup2022 clash? 👀#INDvPAK pic.twitter.com/7SisAfAbsJ
— ICC (@ICC) September 4, 2022
06:29 PM, 04-Sep-2022
IND vs PAK Live: दुबई स्टेडियम में रिकॉर्ड
दुबई में पिछले 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहले बैटिंग करने वाली टीम दो मैच जीती है। वहीं, चेज करते हुए आठ बार टीमों को कामयाबी मिली। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में औसतन फर्स्ट इनिंग्स स्कोर 144 रन है।
06:14 PM, 04-Sep-2022
IND vs PAK Live: भारतीय टीम दुबई स्टेडियम पहुंची
भारतीय टीम दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंच चुकी है। अपने फेवरेट खिलाड़ियों के स्वागत के लिए कई लोग स्टेडियम के गेट पर खड़े रहे। इस दौरान कप्तान रोहित, भुवनेश्वर समेत कई खिलाड़ी गाना सुनते हुए देखे गए।
05:49 PM, 04-Sep-2022
IND vs PAK Live: पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड सुधारना चाहेंगे रोहित
रोहित शर्मा इस मैच में बड़ी पारी खेलकर पाकिस्तान के खिलाफ अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेंगे। रोहित ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ नौ मैचों में 112.32 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित दो बार अपना खाता भी नहीं खोल सके हैं। उनके अलावा लोकेश राहुल भी चोट से वापसी करने के बाद लय में नहीं दिखे हैं। इस मैच में राहुल की कोशिश भी बड़ी पारी खेलने की होगी।
Hello from the Dubai International Stadium for #TeamIndia's first Super Four clash against Pakistan 👋#INDvPAK | #AsiaCup2022 pic.twitter.com/va2dA2jCnH
— BCCI (@BCCI) September 4, 2022
04:44 PM, 04-Sep-2022
IND vs PAK Live: लगातार पांचवां मैच जीतने उतरेगा भारत
भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में लगातार पांचवां मैच जीतने के इरादे से उतरेगी। इससे भारत ने 2016 एशिया कप, 2018 एशिया कप में दो बार और मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराया है।
03:48 PM, 04-Sep-2022
IND vs PAK Live: हार्दिक के पास टी20 में 50 छक्के पूरे करने का मौका
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस मैच में तीन छक्के लगाते ही अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपने 50 छक्के पूरे कर लेंगे। हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भी कमाल किया था और इस मैच में पूरी उम्मीद है कि वह अपने 50 छक्के पूरे कर लेंगे।
02:47 PM, 04-Sep-2022
IND vs PAK Live: विराट के पास टी20 में 100 छक्के पूरा करने का मौका
विराट कोहली के पास इस मैच में टी20 क्रिकेट में 100 छक्के पूरे करने का मौका है। उन्होंने अब तक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 97 छक्के लगाए हैं और आज तीसरा छक्का लगाते ही अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे। रोहित के बाद कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय होंगे।
01:45 PM, 04-Sep-2022
IND vs PAK Live: अक्षर पटेल को मिलेगा मौका
इस मैच में अक्षर पटेल को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम इंडिया में जोड़ा गया है। वहीं, आवेश खान भी बीमार हैं और उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन या ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। हालांकि, पंत को मौका देने पर गेंदबाजी कमजोर होगी। भारत की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
12:59 PM, 04-Sep-2022
IND vs PAK Live: पाकिस्तान को फिर से हराने के लिए तैयार है भारत
भारतीय टीम पाकिस्तान को फिर से हराने के लिए तैयार है। मैच से पहले टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि विश्व कप से पहले ऐसे मैच जरूरी होते हैं। इन मैचों में खिलाड़ियों पर दबाव होता है और बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी खिलाड़ी तैयार होते हैं।
Match Day 👊
Ready for the #INDvPAK game 💪#TeamIndia | #Asiacup2022 pic.twitter.com/foLgZHoWZ3
— BCCI (@BCCI) September 4, 2022
12:02 PM, 04-Sep-2022
IND vs PAK Live: ओस बनेगी समस्या
भारत और पाकिस्तान के मैच में ओस बड़ी समस्या बनेगी। खासकर बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल होगा। पहली पारी के दौरान स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन दूसरी पारी में 10 ओवर के बाद गेंदबाजी मुश्किल होगी। पिच और मौसम के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
11:21 AM, 04-Sep-2022
IND vs PAK Live: कहां देख सकते हैं मैच
भारत और पाकिस्तान का यह मैच स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के चैनलों में अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल और लैपटॉप पर मैच देखने के लिए आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। अगर आपके घर में डीडी फ्री डिश है तो आप यह मैच डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में देख सकते हैं। इस मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
10:42 AM, 04-Sep-2022
IND vs PAK Live: दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी चोटिल
एशिया कप की शुरुआत से पहले ही भारत के जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल हो गए थे। इसके साथ ही पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर भी चोटिल होकर बाहर हुए थे। अब भारत के रवींद्र जडेजा और पाकिस्तान के शहनवाज दहानी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं।
10:03 AM, 04-Sep-2022
IND vs PAK Live: पिछले मैच में भारत को मिली थी रोमांचक जीत
पिछले रविवार को हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर रोमांचक जीत हासिल की थी। भारत ने पांच विकेट से यह मुकाबला जरूर जीता था, लेकिन आखिरी ओवर तक दोनों टीमें मैच में बनी हुई थीं। इसके बाद टीम इंडिया यह मैच बड़े अंतर से जीतना चाहेगी। वहीं, पहले बल्लेबाजी मिलने पर भारत को परेशानी भी हो सकती है।