Ind Vs Aus 3rd T20 Live: 134 पर भारत को तीसरा झटका, सूर्यकुमार 36 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट



09:58 PM, 25-Sep-2022

IND vs AUS Live: हैदराबाद में सूर्यकुमार का तूफान

सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सातवां अर्धशतक लगाया। वह अब तक तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 90 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। सूर्यकुमार फिलहाल 31 गेंदों में 58 रन और विराट कोहली 29 गेंदों में 39 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 122 रन है। भारत को फिलहाल 42 गेंदों में 65 रन की जरूरत है।

09:51 PM, 25-Sep-2022

IND vs AUS Live: भारत को 48 गेंदों में 80 रन की जरूरत

12 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 107 रन बना लिए हैं। फिलहाल विराट कोहली 28 गेंदों में 38 रन और सूर्यकुमार यादव 26 गेंदों में 44 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 70+ रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को अब 48 गेंदों में 80 रन की जरूरत है। इससे पहले रोहित शर्मा 17 रन और केएल राहुल एक रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित को कमिंस और राहुल को सैम्स ने आउट किया।

09:40 PM, 25-Sep-2022

IND vs AUS Live: भारत को 60 गेंदों में 96 रन की जरूरत

10 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 91 रन बना लिए हैं। फिलहाल विराट कोहली 25 गेंदों में 35 रन और सूर्यकुमार यादव 17 गेंदों में 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 38 गेंदों में 61 रन की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले रोहित शर्मा 17 रन और केएल राहुल एक रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित को कमिंस और राहुल को सैम्स ने आउट किया।

09:31 PM, 25-Sep-2022

IND vs AUS Live: भारत को 72 गेंदों में 120 रन की जरूरत

आठ ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 67 रन बना लिए हैं। फिलहाल विराट कोहली 20 गेंदों में 26 रन और सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों में 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 30+ रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को 72 गेंदों में 120 रन की जरूरत है। रोहित शर्मा 17 रन और केएल राहुल एक रन बनाकर आउट हुए।

09:23 PM, 25-Sep-2022

IND vs AUS Live: भारत का स्कोर 50 के पार

भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 50 रन के पार जा चुका है। टीम इंडिया ने पावरप्ले में यह स्कोर बनाया है। रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली बेहतरीन लय में दिख रहे हैं। उन्होंने अब तक 23 रन बना लिए हैं और एक बार फिर बड़ी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।

09:13 PM, 25-Sep-2022

IND vs AUS Live: भारत का दूसरा विकेट गिरा

30 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंद में 17 रन बनाने के बाद पैट कमिंस की गेंद पर डेनियल सम्स को कैच थमा बैठे। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 34 रन है। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।

09:03 PM, 25-Sep-2022

IND vs AUS Live: भारत को पहला झटका

187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। डेनियल सैम्स ने केएल राहुल को विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। राहुल एक रन बना सके। फिलहाल विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर हैं।

08:42 PM, 25-Sep-2022

IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने 187 रन का लक्ष्य दिया

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। कैमरन ग्रीन ने 21 गेंदों में 52 रन और टिम डेविड ने 27 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से अक्षर पटेल ने तीन विकेट झटके। साथ ही ग्लेन मैक्सवेल को रन आउट किया। डेनियल सैम्स 20 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

08:34 PM, 25-Sep-2022

IND vs AUS Live: डेविड की तूफानी पारी

18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट गंवाकर 161 रन बना लिए हैं। फिलहाल टिम डेविड 22 गेंदों में 41 रन और डेनियल सैम्स 14 गेंदों में 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 18वें ओवर में दो छक्के और एक चौका समेत 21 रन लुटाए। अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके।

08:24 PM, 25-Sep-2022

IND vs AUS Live: डेविड और सैम्स क्रीज पर

16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट गंवाकर 134 रन बना लिए हैं। फिलहाल टिम डेविड 19 रन और डेनियल सैम्स 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके।

08:16 PM, 25-Sep-2022

IND vs AUS Live: अक्षर पटेल का डबल स्ट्राइक

14वें ओवर में अक्षर पटेल ने दो विकेट झटके। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर जोश इंग्लिस को रोहित के हाथों कैच कराया। इंग्लिस 22 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पांचवीं गेंद पर मैथ्यू वेड का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। वेड एक रन बना सके। पिछले दो मैचों में वेड ने ही खूब रन बनाए थे। 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 117 रन है। फिलहाल डेनियल सैम्स और टिम डेविड क्रीज पर हैं।

07:59 PM, 25-Sep-2022

IND vs AUS Live: इंग्लिस और डेविड क्रीज पर

12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर 103 रन बना लिए हैं। फिलहाल जोश इंग्लिस 19 गेंदों में 23 रन और टिम डेविड पांच गेंदों में पांच रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

07:51 PM, 25-Sep-2022

IND vs AUS Live: स्टीव स्मिथ भी आउट

अच्छी शुरुआत को ऑस्ट्रेलिया अब तक भुनाने में नाकाम रहा है। 44 पर टीम का पहला विकेट गिरा था और अब 10 ओवर में 86 रन तक चार विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल जोश इंग्लिस और टिम डेविड क्रीज पर हैं। कैमरन ग्रीन 21 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका है। एरॉन फिंच सात रन, स्टीव स्मिथ नौ रन, ग्लेन मैक्सवेल छह रन बनाकर आउट हुए। 10वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों स्टंप आउट कराया।

07:44 PM, 25-Sep-2022

IND vs AUS Live: मैक्सवेल रन आउट हुए

आठवें ओवर में 75 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा। ओवर की चौथी गेंद पर ग्लेन मैक्सवले अक्षर पटेल के डायरेक्ट हिट पर रनआउट हो गए। दरअसल, मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ ने दो रन लेने की कोशिश की। स्क्वायर ऑन से अक्षर पटेल ने थ्रो किया, लेकिन गेंद के विकेटकीपर कार्तिक के पास पहुंचने से पहले कार्तिक का हाथ दो गिल्लियों में से एक में लग गया। एक गिल्ली उखड़ गई। हालांकि, दूसरी गिल्ली अपनी जगह पर थी और डायरेक्ट हिट से गेंद लगने के बाद उखड़ी। ऐसे में अंपायर ने मैक्सवेल को रन आउट करार दिया। इस तरह आउट होने पर मैक्सवेल काफी गुस्से में दिखे। वह 11 गेंदों में छह रन बनाकर आउट हुए। आठ ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 76 रन है। फिलहाल स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस क्रीज पर हैं।

07:36 PM, 25-Sep-2022

IND vs AUS Live: सात ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 71/2

सात ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवाकर 71 रन बना लिए हैं। फिलहाल ग्लेन मैक्सवेल नौ गेंदों में चार रन और स्टीव स्मिथ छह गेंदों में सात रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। एरॉन फिंच और कैमरन ग्रीन पवेलियन लौट चुके हैं। अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला। सातवें ओवर में अक्षर ने स्टीव स्मिथ का आसान कैच छोड़ दिया।


[ad_2]

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad