दिल्ली और यूपी समेत 8 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी, कई नेता गिरफ्तार।

 NIA- India TV Hindi News

Image Source : FILE
NIA

Highlights

  • 8 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी
  • NIA ने 8 राज्यों की पुलिस और एटीएस को पीएफआई से संबंधित जांच में दिए थे इनपुट
  • कर्नाटक, तमिलनाडु, यूपी, दिल्ली और अन्य राज्यों में हो रही छापेमारी

Raids On PFI: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर  NIA के निर्देश पर कई राज्यों में छापेमारी हुई है। NIA के निर्देश पर कर्नाटक पुलिस ने मंगलवार तड़के रेड्स कर राज्य के कई जिलों में PFI के नेताओं को प्रिवेंटिव कस्टडी में लिया है। बीदर जिले में PFI के जिला अध्यक्ष अब्दुल करीम और SDPI के जिला सचिव शेख मकसूद को हिरासत में लिया गया है। कोलार जिले में PFI के 6 सदस्यों को प्रिवेंटिव कस्टडी में लिया गया है। मंगलरू में भी 10 लोगों को अरेस्ट किया गया है और इनके खिलाफ CRPC की धारा107 और 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बागलकोट में PFI के 6 लोगों को प्रिवेंटिव कस्टडी में लिया गया है। विजयपुरा में PFI के जिला सचिव अशफाक जमखंडी को पुलिस ने अरेस्ट किया है।

यूपी के करीब एक दर्जन शहरों में ये रेड चल रही है। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी PFI मामले में UP ATS और STF रेड कर रही है। लखनऊ और आस पास के एरिया में ये रेड पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल तक हो रही है। मेरठ और बुलंदशहर से कई लोग कस्टडी में लिए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं सीतापुर से भी एक संदिग्ध हिरासत में लिया गया है। 

दरअसल NIA ने 8 राज्यों की पुलिस और एटीएस को पीएफआई से संबंधित जांच में इनपुट दिए थे। NIA ने जिन राज्यों को ये इनपुट दिए थे, उसमें कर्नाटक, तमिलनाडु, यूपी, दिल्ली और अन्य हैं। इन राज्यों में छापेमारी लोकल पुलिस और लोकल एजेंसियां कर रही हैं।

PFI के 100 से अधिक कैडरों को किया गया था गिरफ्तार

इससे पहले NIA ने 10 राज्यों में बड़ी कार्रवाई की थी। NIA, ED ने राज्य पुलिस के साथ PFI के 100 से अधिक कैडरों को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने अब तक की सबसे बड़ी जांच प्रक्रिया में कई जगहों पर तलाशी ली थी। तमिलनाडु में NIA ने कोयंबटूर, कुड्डालोर, रामनाड, डिंडुगल, थेनी और थेनकासी सहित तमिलनाडु में कई स्थानों पर पीएफआई पदाधिकारियों के घरों की तलाशी ली थी। पुरसावक्कम में चेन्नई पीएफआई के राज्य प्रधान कार्यालय में भी तलाशी ली गई थी।

यूपी में एनआईए की पीएफआई पर छापेमारी की कार्रवाई में लखनऊ से दो संदिग्ध हिरासत में लिए गए थे। वहीं राजस्थान में बारां से एनआईए ने एसडीएफ़आई के सादिक़ सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया था। राजस्थान में राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी रोड पर पीएफआई के दफ्तर पर एनआईए की छापेमारी हुई थी।

Latest Live India News

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad