ख़बर सुनें
शंकरपुरी में चार दिन पहले लिए गए 69 सैंपलों की आई रिपोर्ट में 31 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। गांव में अब कुल मिलाकर 99 लोग डेंगू पीड़ित हैं। शंकरपुरी गांव में एक महीने पहले शुरू हुई मामूली बुखार की समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है। कुछ लोगों ने निजी लैब में रैपिड जांच कराई तो वह डेंगू से पीड़ित मिले। इन मरीजों के डेंगू से पीड़ित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। गांव में शिविर लगार स्वास्थ्य विभाग ने 100 लोगों के सैंपल लिए। इसी बीच गांव में एक महिला की बुखार से मौत हो गई। इन सौ लोगों की सैंपलों की जांच के बाद 46 लोग डेंगू से पीड़ित मिले।
Dengue Attack: देहरादून में 100 के पार पहुंची मरीजों की संख्या, बचाव के निर्देश न मानने पर 14 स्कूलों को नोटिस
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने बुखार से पीड़ित करीब 50 लोगों की रैपिड जांच की। इसमें 22 लोग डेंगू से पीड़ित मिले। वहीं तीन दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने गांव के 69 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। इस सैंपलों की आई रिपोर्ट में फिर से 31 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई।
ऐसे में अब गांव में 99 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जाकर लोगों का स्वास्थ्य जांचा। बुखार से पीड़ित लोगों को दवाएं भी वितरित की गईं। सीएएमओ डॉ. कुमार खगेंद्र का कहना है कि अब 31 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। गांव में विशेष अभियान चलाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
शंकरपुरी गांव में होम्योपैथी विभाग की ओर से निशुल्क औषधि शिविर लगाया गया। शिविर में रोगियों को उनके लक्षणों के आधार पर दवाएं बांटी गईं। साथ ही परिवार के सदस्यों को डेंगू से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद की ओर से प्रमाणित होम्योपैथी औषधि का वितरण किया गया।
इस दौरान शिविर में लक्षणों के आधार पर 115 पीड़ित रोगियों को दवा दी गई। करीब 330 लोगों को डेंगू से बचाव के लिए दवा दी गई। शिविर में राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय लंढौरा के चिकित्साधिकारी डॉ. भगत सिंह, राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय ब्रह्मपुर के चिकित्साधिकारी डॉ दिव्या सिंह, दिनेश चंद्र, फार्मासिस्ट रविन्द्र, रिफाकत आदि मौजूद रहे।
विस्तार
शंकरपुरी में चार दिन पहले लिए गए 69 सैंपलों की आई रिपोर्ट में 31 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। गांव में अब कुल मिलाकर 99 लोग डेंगू पीड़ित हैं। शंकरपुरी गांव में एक महीने पहले शुरू हुई मामूली बुखार की समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है। कुछ लोगों ने निजी लैब में रैपिड जांच कराई तो वह डेंगू से पीड़ित मिले। इन मरीजों के डेंगू से पीड़ित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। गांव में शिविर लगार स्वास्थ्य विभाग ने 100 लोगों के सैंपल लिए। इसी बीच गांव में एक महिला की बुखार से मौत हो गई। इन सौ लोगों की सैंपलों की जांच के बाद 46 लोग डेंगू से पीड़ित मिले।
Dengue Attack: देहरादून में 100 के पार पहुंची मरीजों की संख्या, बचाव के निर्देश न मानने पर 14 स्कूलों को नोटिस
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने बुखार से पीड़ित करीब 50 लोगों की रैपिड जांच की। इसमें 22 लोग डेंगू से पीड़ित मिले। वहीं तीन दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने गांव के 69 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। इस सैंपलों की आई रिपोर्ट में फिर से 31 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई।
ऐसे में अब गांव में 99 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जाकर लोगों का स्वास्थ्य जांचा। बुखार से पीड़ित लोगों को दवाएं भी वितरित की गईं। सीएएमओ डॉ. कुमार खगेंद्र का कहना है कि अब 31 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। गांव में विशेष अभियान चलाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
शंकरपुरी गांव में होम्योपैथी विभाग की ओर से निशुल्क औषधि शिविर लगाया गया। शिविर में रोगियों को उनके लक्षणों के आधार पर दवाएं बांटी गईं। साथ ही परिवार के सदस्यों को डेंगू से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद की ओर से प्रमाणित होम्योपैथी औषधि का वितरण किया गया।
इस दौरान शिविर में लक्षणों के आधार पर 115 पीड़ित रोगियों को दवा दी गई। करीब 330 लोगों को डेंगू से बचाव के लिए दवा दी गई। शिविर में राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय लंढौरा के चिकित्साधिकारी डॉ. भगत सिंह, राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय ब्रह्मपुर के चिकित्साधिकारी डॉ दिव्या सिंह, दिनेश चंद्र, फार्मासिस्ट रविन्द्र, रिफाकत आदि मौजूद रहे।
Source link