मुफ्त राशन स्कीम
- फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
अब हरियाणा में प्रदेशभर के करीब 11 लाख पात्र परिवारों को सरकारी राशन डिपो पर दिसंबर तक मुफ्त राशन (गेहूं) मिलेगा। केंद्र सरकार के वित्त एवं व्यय विभाग ने शासन को योजना के क्रियान्वयन के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इस योजना के तहत जिले के एक लाख से अधिक परिवार को लाभ मिलेगा।
फिलहाल हरियाणा में सरकारी राशन डिपो पर पात्र परिवारों को प्रत्येक राशन कार्ड पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा वितरण के अलावा पांच किलोग्राम प्रति सदस्य मुफ्त गेहूं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सितंबर तक मुहैया कराया गया। अब ये योजना दिसंबर तक बढ़ाई गई है। इसके बाद दिसंबर तक दोनों ही योजनाओं के तहत पात्र परिवारों को दिसंबर तक डबल राशन मुहैया कराया जाएगा, जिसमें पीएमजीकेएवाई का मुफ्त राशन भी मिलेगा।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा प्रत्येक जिले में सेंट्रल बीपीएल, स्टेट बीपीएल व प्राथमिक परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा वितरण के साथ-साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गेहूं हर माह मुहैया कराया जा रहा था। कोरोना संक्रमण के दौरान सितंबर 2020 में लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र परिवारों को मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें : महेंद्रगढ़: आंधी संग बारिश से कपास, बाजरे की फसल गिरी, पेड़ टूटकर गिरने से ट्रेनों का परिचालन बाधित
इसमें डबलएवाई परिवार को 35 किलो ग्राम गेहूं दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा वितरण के तहत मुहैया कराए गए। वहीं, पीएमजीकेएवाई के तहत 35 किलोग्राम गेहूं मुफ्त में बांटे गए। इस तरह से इस श्रेणी को सितंबर 2022 तक डबल राशन मिलता आ रहा है।
जबकि स्टेट बीपीएल, सेंट्रल बीपीएल और प्राथमिक परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा वितरण के दो रुपये प्रति किलोग्राम गेहूं के हिसाब से प्रति सदस्य पांच किलो गेहूं के साथ पांच किलो ग्राम प्रति सदस्य गेहूं मुफ्त में अब दिसंबर तक मिलेगा।
इन श्रेणियों में भी पात्र परिवारों का राशन डबल हो गया है। क्योंकि बीपीएल परिवारों को हर माह प्रति सदस्य पांच किलोग्राम गेहूं दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से राशन डिपो पर मिल रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन बिल्कुल मुफ्त है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा वितरण प्रणाली के साथ साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सितंबर 2022 तक पात्र परिवारों को डबल राशन सरकारी डिपो पर बांटा गया है। अब दिसंबर तक इस योजना को बढ़ाया गया है। फिलहाल इस संबंध में उच्चाधिकारियों से जैसी हिदायतें आएंगी, उसी हिसाब से अक्तूबर से पात्र परिवारों को राशन वितरण का कार्य कराया जाएगा। - मुकेश कुमार, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, पीआर सेंटर, भिवानी।