
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने अपना 50वां जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया। उनकी जन्मदिन की पार्टी में करिश्मा कपूर, सोहा अली खान, कुणाल खेमू और अमृता अरोड़ा शामिल हुए। इस खास दिन पर करीना ने अपने पति को सरप्राइज दिया। उन्होंने एक वीडियो बनाया, जिसमें सैफ की जिंदगी के 50 खूबसूरत पल हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
करीना कपूर खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "हैप्पी बर्थडे। मैंने सैफ के लिए एक वीडियो बनाया, जिसमें उनकी जिंदगी के 50 सालों के खूबसूरत पल कैद हैं। मैंने ये रात को सरप्राइज देते हुए उन्हें दिखाया। ये 22 मिनट लंबा था, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि काफी कुछ कहना बाकी रह गया। मैं 50 फोटोज शेयर कर रही हूं जो दिल के बेहद करीब हैं। हैप्पी बर्थडे लव, तुमने 50 को इतना अच्छा बना दिया और हमने काफी अच्छी तरीके से जिया।"
इससे पहले करीना कपूर ने शानदार केक काटते हुए वीडियो भी शेयर किया है। इस बूमरैंग वीडियो को शेयर करते हुए करीना का बेबी बंप भी साफ नजर आ गया। करीना और सैफ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सैफ और करीना कभी आगे आते हुए दिखाई दे रहे हैं तो कभी पीछे जाते हुए।
इस बूमरैंग वीडियो को करीना ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। करीना ने बूमरैंग वीडियो के अलावा एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें सैफ उन्हें किस करते हुए नजर आ रहे हैं। करीना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'मेरी जिंदगी को खुशनुमा बनाने वाले शख्स को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।'
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/343NKY0
via liveindia